lok sabha elections 2024 result: हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 की पूरी तस्वीर चार जून को देश के सामने आ जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वोटों की गिनती की पूरी प्रक्रिया कैसी होती है? (how to vote counting)
सुबह आठ बजे से शुरू होती काउंटिंग
सुबह आठ बजे स्ट्रांग रूम से ईवीएम डीएम की निगरानी में काउंटिंग हॉल तक पहुंचाई जाती है. इस दौरान बेहद कड़ी सुरक्षा रहती है. चुनाव आयोग (election Commission) पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल तक लाने के लिए पार्टियों के पोलिंग एजेंटों को भी शामिल करता है. यह पूरी प्रक्रिया बेहद ही साफ-सुथरे तरीके से चलती है.
काउंटिंग हॉल में शुरू होती है मतगणना, 14 टेबल लगतीं
काउंटिंग हॉल में लोकसभा चुनाव के लिए कुल 14 टेबल लगाई जाती है. कहीं कहीं पर इनकी संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं विधानसभा चुनाव के लिए सात टेबल लगाई जाती हैं. ये सभी टेबल एक-दूसरे के सामने होती है. मतो की गिनती ठीक सुबह आठ बजे शुरू हो जाती है. इसकी निगरानी चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त रिटर्निंग ऑफीसर करता है. रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में पोस्टल बैलेट की गिनती होती है. वहीं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में ईवीएम के वोटों की गिनती होती है. सबसे पहले पोस्टल बैलट को खोला जाता है. इनकी काउंटिंग शुरू की जाती है. इनकी गिनती पूरी होने के बाद नंबर आता है ईवीएम का. पोस्टल बैलेट की गिनती पहले राउंड में पूरी हो जाती है.
मतगणना एजेंटों के सामने खोली जाती EVM
चुनाव आयोग ने मतगणना को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सभी दलों के मतगणना एजेंटों के सामने काउंटिंग की व्यवस्था की है. मतगणना एजेंटो को ईवीएम से दूर रख जाता है. इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाती है ताकि निश्चित दूरी पर वह काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया को देख सकें और उन्हें नोट कर सके. ईवीएम पर वोट की गिनती पूरी होते ही उसके आंकड़े इन एजेंटों को भी बता दिए जाते हैं. पूरे चक्र के आंकड़े जब रिटर्निंग ऑफीसर दर्ज कर लेता है तो वह इसकी जानकारी इन मतगणना एजेंटो को दे देता है. इस तरह हर वोट की जानकारी इन एजेंटों के पास रहती है. सभी राउंड पूरे हो जाने के बाद जीत हार का कुल आंकड़ा जारी कर दिया जाता है. इस आंकड़े को ये एजेंट चक्रवार दर्ज किए हुए अपने आंकड़े से मिला लेते हैं. कोई आपत्ति होने पर रिटर्निंग ऑफीसर या फिर निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी कर सकते हैं.