पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रोड शो को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी पटना में पहली बार रोड शो कर रहे हैं. रोड शो को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी और कार्यकर्ता उत्साहित है तो दूसरी तरफ बीजेपी के सहयोगी जदयू के नेता और कार्यकर्ताओं में भी जोश देखने को मिल रहा है.
मोदी के रोड शो को लेकर जदयू कार्यकर्ता में उत्साह:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. जेडीयू कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झंडा लेकर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ रथ में सवार होकर रोड शो करेंगे. जदयू के बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पटना पहुंच गए हैं. पार्टी की ओर से भी विशेष तैयारी की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रोड शो में मौजूद रहेंगे.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं"-भारती मेहता जदयू नेता
कार्यकर्ता में गजब का जोश:जदयू नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लोगों को भरोसा हैं प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर राजधानी में सुरक्षा के करे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद एनडीए के सभी घटक दल के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जदयू के नेता और कार्यकर्ता विशेष रूप से पार्टी का पट्टा पहन कर पहुंचे हैं.
फूल बरसाकर पीएम का करेंगे स्वागत:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के साथ गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन के लिए बीजेपी और जदयू के कार्यकर्ता में गजब का उत्साह है. पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच के पास लोग एक झलक देखने के लिए खड़े हैं. कार्यकर्ता और लोग जगह-जगह फूल बरसाकर पीएम का स्वागत करेंगे.