LS Polls Fourth Phase Crorepati Candidates: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग की 13 मई को होनी है. इस चरण में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होगा. इनमें आंध्र प्रदेश (25), तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13), पश्चिम बंगाल (8), बिहार (5), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4) और जम्मू कश्मीर (1) शामिल हैं. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, चौथे चरण में कुल 1,717 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें 21 प्रतिशत यानी 360 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं. जबकि 28 प्रतिशत यानी 476 उम्मीदवार करोड़पति हैं. वहीं, 170 महिलाएं (10 प्रतिशत) चुनाव मैदान में ताल ठोक रही हैं.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 1,717 में से 1,710 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 476 उम्मीदवारों (28 प्रतिशत) ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये है.
सबसे अमीर उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की गुंटूर सीट से चुनाव लड़ रहे टीडीपी के डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. पेम्मासानी ने अपनी कुल संपत्ति 5,705 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है. वहीं, तेलंगाना के चेवेल्ला से भाजपा उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी की संपत्ति 4,568 करोड़ रुपये से अधिक है. सबसे धनवान उम्मीदवारों में तीसरे नंबर पर टीडीपी के प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी हैं. नेल्लोर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रभाकर की कुल संपत्ति 716 करोड़ रुपये अधिक है. इस चरण में चुनाव लड़ रहे 24 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है.
11 उम्मीदवारों पर हत्या का केस
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 360 दागी उम्मीदवारों में से 274 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, 17 उम्मीदवारों को किसी न किसी मामले में दोषी करार दिया जा चुका है. चौथे चरण में चुनाव लड़ रहे 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी की धारा 302) का मामला दर्ज होने की जानकारी दी है. 30 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन पर हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) का मामला दर्ज है. वहीं, 44 उम्मीदवारों पर भाड़काऊ भाषण देने संबंधित धाराओं में मामले दर्ज हैं.