हैदराबादः 2024 में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में 7 निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा पहुंचने में सफल रहे. 3915 निर्दलीय उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे थे. जानें कहां से कितने-कितने मतों के अंतर से कौन निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
सबसे ज्यादा मतों के अंतर जम्मू और कश्मीर के बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को पराजित किया. यहां पर जीत का अंतर 204142 मत था. वहीं सबसे कम अंतर से दमन और दीव से स्वतंत्र उम्मीदवार पटेल उमेशभाई बाबूभाई जीते थे. उन्होंने 6225 मतों से भाजपा के लालूभाई बाबूभाई पटेल पराजित किया.
बिहार से पप्पू यादव ने जदयू उम्मीदवार को हराया
बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव 23,847 वोटों के अंतर से चुनाव जीते. इन्हें कुल 5,67,556 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिनिधि जदयू के निवर्तमान सांसद संतोष कुमार (कुशवाहा) को हराया. संतोष कुमार को 5,43,709 वोट मिले. वहीं राजद (इंडिया गठबंधन) उम्मीदवार बीमा भारती महज 27120 वोट पर तीसरे स्थान पर रहीं. बता दें कि पप्पू यादव ने चुनाव से ठीक पहले अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया था. इंडिया गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे में यह सीट राजद के खाते में चली गई. इसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय मैदान में उतरे. इसके बाद भी उन्हें कांग्रेस ने पप्पू यादव को दल से बाहर नहीं किया था.
महाराष्ट्र के सांगली से विशाल पाटिल जीतेः महाराष्ट्र के सांगली से विशाल (दादा) प्रकाश बापू पाटिल ने भाजपा के संजय (काका) पाटिल को 100053 वोटों से पराजीत किया. विशाल पाटिल को 57,16,666 मत मिले.
पंजाब से 2 निर्दलीय पहुंचे लोकसभाःपंजाब के खडूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कुलबीर सिंह जीरा 1,97,129 वोटों से पराजीत किया. अमृतपाल सिंह को 404430 मत मिले. वहीं पंजाब के फरीदकोट से सरबजीत सिंह खालसा ने आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल को 70053 मतों से पराजित किया.