नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. चुनाव नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर सत्ता में लौटता दिखाई दे रहा है. मंगलवार देर रेत आए नतीजों ने सबको चौंका दिया है. एक ओर जहां अपने दम पर बहुमत लाने का दावा कर रही सत्तारूढ़ को उत्तर प्रदेश में करारी शिकस्त हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अपनी सीटों की संख्या को दोगुना कर लिया है.
इतना ही नहीं इस बार देशभर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मुस्लिम उम्मीदवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. क्रिकेटर यूसुफ पठान से लेकर समाजवादी पार्टी की इकरा हसन तक ने चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं, ओवैसी ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है.
हैदराबाद में ओवैसी का दबदबा
तेलंगाना की हैदराबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तीन लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से बीजेपी की माधवी लता को शिकस्त दे दी है. साथ ही ओवैसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें उनके गढ़ में हराना आसान नहीं है.
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम उम्मीदवारों का जलवा
वहीं, उत्तर प्रदेश में समाजवादी के 4 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. यूपी की गाजीपुर सीट से सपा के अफजाल अंसारी ने सवा लाख वोटों के अंतर से बीजेपी के पारस नाथ राय को शिकस्त दी है. कैराना सीट से भी समाजवादी पार्टी की इकरा हसन ने बीजेपी के प्रदीप कुमार को करीब 70 हजार वोटों से शिकस्त दी.
रामपुर सीट से भी सपा के मोहिबुल्लाह ने 87 हजार से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की, वहीं, संभल से जिया उर रहमान ने जीत दर्ज की. सहारनपुर से कांग्रेस के इमरान मसूद ने बीजेपी के राघव लखनपाल को 64 हजार से ज्यादा वोटों से पटखनी दी है.
पश्चिम बंगाल में 6 मुस्लिम कैंडिडेट्स ने दर्ज की जीत
पश्चिम बंगाल में भी मुस्लिम उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है. मालदा दक्षिण से कांग्रेस के ईशा खान चौधरी ने बीजेपी की श्रीरूपा मित्रा चौधरी को हरा दिया है. वहीं, टीएमसी के खलीलुर रहमान जंगीपुर भी एक लाख से ज़्यादा अंतर से जीत गए हैं. इनके अलावा टीएमसी के ही अबू ताहिर खान मुर्शिदाबाद, उलुबेरिया से साजदा अहमद और बशीरहाट सीट से एसके नूरुल इस्लाम ने जीत दर्ज की है.
सियासी पिच पर युसूफ पठान की शानदार बैटिंग
सियासी पिच पर उतरे टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने सियासत की पिच पर भी धुआंधार बैटिंग की. उन्होंने न सिर्फ चुनाव जीता बल्कि बरहामपुर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को क्लीन बोल्ड कर दिया.
बिहार में 2 मुस्लिल प्रत्याशियों ने लहराया जीत का परचम
बिहार की कटिहार सीट से कांग्रेस के तारिक अनवर ने 50 हजार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की. उन्होंने दुलाल चंद्र गोस्वामी को हरा दिया. किशनगंज सीट से भी कांग्रेस के मोहम्मद जावेद जीते हैं.
असम की धुबरी से रकीबुल हुसैन जीते
लोकसभा चुनाव में जिन मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. उनमें लक्षद्वीप से कांग्रेस के मुहम्मद हमदुल्लाह सईद. असम के धुबरी से कांग्रेस के रकीबुल हुसैन हुसैन शामिल है. रकीबुल हुसैन ने करीब 8 लाख वोट से बदरुद्दीन अजमल को पस्त कर दिया है.
IUML के उम्मीदवार जीते
केरल की बात करें तो यहां मलप्पुरम से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के मोहम्मद बशीर ने तीन लाख से ज़्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. पोन्नानी से IUML के ही डॉ एम पी अब्दुस्समद समदानी जीते हैं. इतना ही नहीं IUML के उम्मीदवार नवसकानी के. ने तमिलनाडु की रामनाथपुरम लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पन्नीरसेल्वम की हरा दिया है.
जम्मू कश्मीर में जीते 3 मुस्लिम
वहीं, लद्दाख में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद हनीफा ने कांग्रेस के त्सेरिंग नामग्याल और बीजेपी के ताशी ग्यालसन को इस चुनाव में हरा दिया है. वहीं, कश्मीर के बारामुल्ला से निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रशीद शेख नेजीत दर्ज की है, जबकि श्रीनगर से नेशनल कांफ्रेंस के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी विजयी हुए हैं. अनंतनाग से भी मियां अल्ताफ अहमद जीत गए हैं.