हैदराबाद : लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के दौरान कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां मतगणना ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी उस स्ट्रॉन्ग रूम की चाबियां लाना भूल गया था जहां ईवीएम रखी गई थीं. इसका नतीजा ये रहा कि मतगणना केंद्र पर भ्रम की स्थिति हो गई.
मामला कर्नाटक के विजयपुरा का है. यहां एक मतगणना केंद्र पर उस समय अजीब स्थिति हो गई जब अधिकारी चाबियां घर पर भूल आए. स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचने पर विजयपुरा नगर निगम आयुक्त एम.आर. शरीफ को एहसास हुआ कि वह चाबियां घर पर भूल गए हैं. वह दौड़कर वापस अपने घर गए चाबियां लेकर आए. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वोटों की गिनती में कुछ मिनट की देरी हुई.
बेलगावी, चिक्कोडी, विजयपुरा और बागलकोट में गिनती सुबह करीब सात बजे शुरू हुई. गौरतलब है कि कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 26 अप्रैल और 7 मई को दूसरे और तीसरे चरण में मतदान हुआ था.