हैदराबाद : लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है. भले ही शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए ने 272 का आंकड़ा पार कर लिया है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहतर होता नजर आ रहा है. कांग्रेस 85 सीट जीत चुकी है और करीब 15 पर आगे चल रही है, जिसकी चर्चा हो रही है. 10 साल बाद ऐसा है कि कांग्रेस इतनी सीटों पर आगे है. 2014 और 2019 के चुनावों की बात करें तो कांग्रेस 60 सीटों के अंदर सिमट गई थी.
कांग्रेस ने 2014 और 2019 में क्रमशः केवल 44 और 52 सीटें जीती थीं. इसे देखा जाए तो इस बार को जो रुझान हैं विपक्ष का राजनीतिक केंद्र बने रहने के लिए उसकी स्थिति अच्छी है. गौरतलब है कि एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया था कि एनडीए को बड़ी बढ़त मिलेगी. अगर रुझान एनडीए के पक्ष में तब्दील हुए तो मोदी लगातार तीन कार्यकाल तक प्रधानमंत्री के रूप में काम करने का अवसर पाकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.