नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं. इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को काफी नुकसान हुआ है. भगवा पार्टी की न केवल सीटें कम हुई हैं, बल्कि, उसके वोट प्रतिशत में भी कमी आई है. दूसरी तरफ कांग्रेस को इस चुनाव में सबसे ज्यादा लाभ हुआ है.
देश की सबसे पुरानी पार्टी ने 2019 के मुकाबले इस बार अपनी सीटों की संख्या को दोगुना से ज्यादा कर लिया है. वहीं, उसके वोट प्रतिशत में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी भी हुई है. कांग्रेस को पिछले लोकभा में महज 19.66 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन इस बार उसके वोट प्रतिशत बढ़कर 21.3 फीसदी पहुंच गया है.
आंध्र प्रदेश और ओडिशा में एनडीए को फायदा
अगर बात करें एनडीए की तो उसे कुछ सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और ओडिशा में सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. दोनों ही राज्यों में एनडीए ने बड़ी जीत दर्ज की है.2024 में आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21 सीटें मिलीं हैं, जबकि 2019 उसे यहां 18 सीट मिली थीं. वहीं, ओडिशा में एनडीए को पिछली बार 11 सीट मिलती थी. वहीं इस बार यह संख्या 20 पहुंच गई है.