मुंबई :महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि ठाकरे कांग्रेस और सभी ने मिलकर लोकसभा चुनाव की 10 सीटों पर चुनाव लड़ा और सात सीटों पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण से भाजपा को कोई फ़ायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि लोगों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है चाहे वह उत्तर प्रदेश की हो या कहीं और की.
पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सिर्फ एनसीपी की नहीं बल्कि महाविकास अघाड़ी की भी सफलता है. महाराष्ट्र में बदलाव आ रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नतीजे मूल्यांकन से अलग हैं. हम सामूहिक रूप से अपना आगे का रुख तय करेंगे. बारामती सीट से सुप्रिया सुले के जीतने पर उन्होंने कहा कि वहां से अलग नतीजे की उम्मीद नहीं थी. यह नतीजे प्रेरणादायी हैं.