बेंगलुरु: बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या कर्नाटक बैंगलोर साउथ लोकसभा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने ढाई लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है. सूर्या ने कांग्रेस की सैम्या रेड्डी को परास्त किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक तेजस्वी सूर्या को 750830 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 473747 वोट ही हासिल कर सकी.
बता दें कि कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटे हैं. यहां दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग हुई थी. बेंगलुरु साउथ सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस दौरान 14 सीटों पर वोट डाले गए थे.
1991 से बीजेपी का कब्जा
गौरतलब है कि यह सीट पहले मैसूर का हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन 1977 के बाद यह कर्नाटक का हिस्सा बन गई. यहां से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री रहे एच हनुमंथा दो बार सांसद बने थे. मौजूदा समय में यहां बीजेपी काफी मजबूत है. 1991 से यह सीट बीजेपी के पास है.