पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार चुनावी कार्यक्रम करने जा रहे हैं. 12 मई को पटना की धरती पर पीएम रोड शो करेंगे और पाटलिपुत्र के साथ-साथ पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र की जनता से रामकृपाल यादव और रवि शंकर प्रसाद के लिए समर्थन मांगेंगे.
पीएम मोदी का 12 मई को पटना में रोड शो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे चरण के चुनाव के ठीक बाद एक्शन मोड में दिखाई देंगे. उनका रोड शो इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू होगा और फिर डाक बंगला होते हुए कदमकुआं इलाके में पहुंचेगा. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए बिहार बीजेपी की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है. जगह-जगह फूल बरसाए जाने की तैयारी है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.
13 मई को तीन चुनावी सभा: पटना में रोड शो के ठीक दूसरे दिन यानी की 13 मई को पीएम मोदी एक ही दिन में बिहार की धरती पर तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री एक ही दिन में तीन चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारण, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में 13 मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.