दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी ने किया इंडिया अलायंस की जीत का दावा, बताया-बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीट? - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 190 से 195 सीटें मिलेंगी और इंडिया अलायंस को 315 सीट पर जीत मिलेगी.

Mamata Banerjee
ममता बनर्जी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 5:51 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 190 से 195 सीटें मिलेंगी. उन्होंने नॉर्थ परगना के बनगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी वहां (केंद्र में) इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाएंगी, हम यहां (पश्चिम बंगाल) से उनकी मदद करेंगे. सबके सहयोग से इंडिया गठबंधन जीतेगा.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ने कहा, 'हमारी कल तक की गणना के अनुसार हमें (इंडिया अलायंस को) 315 सीटें मिलेंगी और उन्हें (बीजेपी) 190 से 195 सीटें मिलेंगी.' इस दौरान उन्होंने एनआरसी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

'मैं एनआरसी नहीं होने दूंगी'
उन्होंने कहा, 'मैं एनआरसी नहीं होने दूंगी... असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं... अगर वे मुझसे मेरे माता-पिता का सार्टिफिकेट मांगते हैं, तो मुझे उनका जन्मदिन भी नहीं पता, मैं कहां से लाऊंगी प्रमाणपत्र.'

बीजेपी उम्मीदवारों को आवेदन करने को कहना
सीएम ने कहा कि अगर वे आपसे 50 साल पहले का प्रमाण पत्र लाने के लिए कहते हैं, तो आप पहले बीजेपी उम्मीदवारों को (सीएए के लिए) आवेदन करने के लिए कहना. पूछना तुम आवेदन क्यों नहीं कर रहे हो, क्योंकि तुम विदेशी हो जाओगे?...अगर वे खुद इसके लिए आवेदन नहीं कर रहे, तो तुम क्यों आवेदन करोगे?

'खत्म हो जाएगा हिंदुओं का अस्तित्व'
ये (CAA-NRC) एक साजिश है और अब एक और साजिश रची जा रही है और वह है समान नागरिक संहिता (UCC). इसके आने के बाद अल्पसंख्यकों, एससी-एसटी, ओबीसी और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा. हिंदुओं का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा और केवल 'एक राष्ट्र-एक राजनीतिक दल के नेता' रहेंगे... अगर पीएम मोदी आए तो भारत में चुनाव नहीं होंगे. भारत का गणतंत्र खत्म कर दिया जाएगा. संविधान हटा दिया जाएगा. इतिहास बदल जायेगा, भूगोल बदल जायेगा, शिक्षा बदल जाएगी...

यह भी पढ़ें- 'अभिषेक बनर्जी का भी वहीं हाल होगा..', सुवेंदु अधिकारी का TMC के खिलाफ बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details