श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता वहीद उर रहमान पारा और अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने श्रीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. दोनों उम्मीदवारों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्रीनगर में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अपनी पार्टी के उम्मीदवार अशरफ मीर ने कहा कि,' ये लोगों का इलेक्शन है...जीत के आ जाएंगे.' उन्होंने कहा कि, वे लोगों की नुमाइंदगी करने के लिए निकले हैं.' वहीं, रहमान पारा ने जनता से पीडीपी को वोट करने को कहा. पारा यह चुनाव अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सैयद रुहुल्ला मेहदी और जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के मोहम्मद अशरफ मीर के खिलाफ लड़ रहे हैं. वर्तमान में इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एनसी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला करते हैं.
श्रीनगर में सियासी पारा हाई!
वहीद पारा पीडीपी के उम्मीदवार हैं जबकि अशरफ मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार हैं. ये दोनों नेता पीडीपी में एक-दूसरे के सहयोगी थे, लेकिन 2020 में अपनी पार्टी की स्थापना के दिन अशरफ मीर ने पीडीपी छोड़ दी और अल्ताफ बुखारी का समर्थन किया. पुलवामा जिले की चार, शोपियां की एक, बडगाम की तीन और गांदरबल की दो विधानसभा सीटें श्रीनगर संसदीय सीट में जोड़ी गई हैं. इस क्षेत्र में करीब 18 लाख मतदाता हैं. इस सीट पर 13 मई को चुनाव होंगे.