मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट ) की नेता सुप्रिया सुले ने सोमवार को बारामती में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM)की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई. सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखे गए थे, वहां के सुरक्षा कैमरे आज 45 मिनट के लिए बंद कर दिए गए थे. सुले ने इसे 'संदिग्ध' घटना करार दिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से बड़ी चूक हुई है.
सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बारामती लोकसभा क्षेत्र में मतदान के बाद एक गोदाम में जहां ईवीएम रखी गई, वहां का सीसीटीवी आज सुबह 45 मिनट के लिए बंद कर दिया गया था. यह संदेहास्पद है कि जहां ईवीएम जैसी बेहद महत्वपूर्ण चीज रखी हुई है वहां सीसीटीवी बंद है. यह एक बड़ी चूक है.'
'तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं'
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब चुनाव प्रतिनिधियों ने संबंधित अधिकारियों और प्रशासन से संपर्क किया, तो इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इसके अलावा उक्त स्थान पर तकनीशियन भी उपलब्ध नहीं है. सुप्रिया सुले ने कहा कि उनके चुनाव प्रतिनिधियों को वहां स्टोर की गई ईवीएम की स्थिति का निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.