दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में 39 प्रतिशत करोड़पति कैंडिडेट्स, ये हैं 3 सबसे बड़े 'धनकुबेर' - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Richest Candidates of Sixth Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बीजेपी के नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास कुल 1241 करोड़ की संपत्ति है. उनके बाद बीजेडी के संतरूप मिश्रा और आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता का नाम शामिल है.

sixth phase Richest Candidates
छठे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 3:48 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसमें जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट भी शामिल है.

छठे चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास कुल 1241 करोड़ की संपत्ति है. जिंदल इस साल मार्च में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट से मैदान में हैं.

2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे जिंदल
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र सीट जीती थी. इसके बाद वह 2014 में भी चुनाव लड़े, लेकिन सीट हार गए. हालांकि, 2019 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी नायब सिंह सैनी ने जीत हासिल की. फिलहाल नायब हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं.

अरबपति जिंदल का मुकाबला इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अभय चौटाला और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुशील गुप्ता से है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में इंडिया अलायंस में तहत कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है और गठबंधन के तहत कुरूक्षेत्र की सीट AAP के खाते में आई है. हरियाणा की बाकी नौ सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

संतरूप मिश्रा ओडिशा के सबसे धनवान कैंडिडेट
आदित्य बिरला ग्रुप के पूर्व एचआर प्रमुख और कटक से वर्तमान बीजू जनता दल (BJD) उम्मीदवार संतरूप मिश्रा छठे फेज में दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने लगभद 461 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. वह लोकसभा चुनाव में ओडिशा के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. आदित्य बिरला ग्रुप से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद मिश्रा फरवरी में बीजेडी में शामिल हो गए थे.

सुशील गुप्ता भी टॉप 3 अमीरों में शामिल
चुनाव निगरानी संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (ADR) के अनुसार आम आदमी पार्टी (AAP) के गुप्ता के पास 169 करोड़ रुपये की संपत्ति है और वह लोकसभा चुनाव के छठे चरण में तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.

गुप्ता AAP के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर मोती नगर सीट से 2013 के दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि, उनको हार का सामना करना पड़ा था. गुप्ता एक जाने-माने शिक्षाविद् और बिजनेसमैन हैं. दिल्ली और हरियाणा में उनके संस्थान हैं, जिनमें 15,000 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. वह दिल्ली-एनसीआर में महाराजा अग्रसेन अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों के भी मालिक हैं.

छठे चरण में 39 प्रतिशत करोड़पति कैंडिडेट्स
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबित छठे चरण में 39 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें सबसे ज्यादा 48 करोड़पति बीजेपी के हैं. इसके बाद कांग्रेस का नबंर है, जिसके 20 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के 11, टीएमसी के 9, बीजेडी के 6 राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के 4-4 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं.

वहीं, AAP के 4 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ से ज्यादा घोषित की है. गौरतलब है कि लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में लड़ने वाले प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: 5वें चरण में 60.09 फीसदी मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details