नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अब छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 8 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 58 संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे. इसमें जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट भी शामिल है.
छठे चरण में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और उद्योगपति नवीन जिंदल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके पास कुल 1241 करोड़ की संपत्ति है. जिंदल इस साल मार्च में कांग्रेस पार्टी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. वह हरियाणा की कुरूक्षेत्र सीट से मैदान में हैं.
2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे जिंदल
जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र सीट जीती थी. इसके बाद वह 2014 में भी चुनाव लड़े, लेकिन सीट हार गए. हालांकि, 2019 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. पिछले चुनाव में इस सीट पर बीजेपी नायब सिंह सैनी ने जीत हासिल की. फिलहाल नायब हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं.
अरबपति जिंदल का मुकाबला इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के अभय चौटाला और आम आदमी पार्टी (AAP) के सुशील गुप्ता से है. आम आदमी पार्टी हरियाणा में इंडिया अलायंस में तहत कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ रही है और गठबंधन के तहत कुरूक्षेत्र की सीट AAP के खाते में आई है. हरियाणा की बाकी नौ सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
संतरूप मिश्रा ओडिशा के सबसे धनवान कैंडिडेट
आदित्य बिरला ग्रुप के पूर्व एचआर प्रमुख और कटक से वर्तमान बीजू जनता दल (BJD) उम्मीदवार संतरूप मिश्रा छठे फेज में दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उन्होंने लगभद 461 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. वह लोकसभा चुनाव में ओडिशा के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. आदित्य बिरला ग्रुप से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद मिश्रा फरवरी में बीजेडी में शामिल हो गए थे.