हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार अभियान आज थम गया. बता दें, सेकेंड फेज के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, इस चरण में करीब 1206 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए कमर कस ली है.
आइये डालते हैं दूसरे चरण की वोटिंग सीट पर एक नजर
डालें एक नजर
राज्य
लोकसभा सीटें
केरल
सभी 20 लोकसभा सीट
कर्नाटक
14
राजस्थान
13
असम
05
बिहार
05
छत्तीसगढ़
03
जम्मू एवं कश्मीर
01
मध्य प्रदेश
06
महाराष्ट्र
08
त्रिपुरा
01
उत्तर प्रदेश
08
पश्चिम बंगाल
03
इन सीटों पर होगा मतदान
डालें एक नजर
राज्य
लोकसभा क्षेत्र
असम
दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव
बिहार
किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
छत्तीसगढ़
राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर
जम्मू-कश्मीर
जम्मू लोकसभा
कर्नाटक
उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार