दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस राज्य में पिछड़ रही BJP, एग्जिट पोल में दिखा इंडिया ब्लॉक का दम - Exit poll - EXIT POLL

Exit poll predictions: एग्जिट पोल में बीजेपी को 400 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, एक राज्य ऐसा भी है, जहां इंडिया ब्लॉक ने बीजेपी को पछाड़ दिया है.

Exit poll
एग्जिट पोल में दिखा इंडिया ब्लॉक का दम (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 3, 2024, 12:24 PM IST

हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम मंगलवार 4 जून को घोषित किए जाएंगे. हालांकि, फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल में भविष्यवाणी की गई कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) लोकसभा में भारी बहुमत के साथ सत्ता में बना रहेगा.

अलग-अलग एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने का दावा किया गया है. वहीं, तीन एग्जिट पोल में बीजेपी को 400 सीट मिलने की भविष्यवाणी की गई है. इंडिया टुडे-माई एक्सिस इंडिया, इंडिया टीवी-सीएनएक्स और न्यूज 24-टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 400 से अधिक सीट जीत सकती है.

तमिलनाडु में इंडिया ब्लॉक आगे
हालांकि, एक राज्य ऐसा है, जहां एग्जिट पोल में बीजेपी न सिर्फ इंडिया अलायंस से पिछड़ रही है, बल्कि उसे महज 6 से 8 सीट मिलने की उम्मीद है. तमिलनाडु में DMK के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक को राज्य की 39 सीटों में से अधिकांश पर जीत मिलने की संभावना है.

तमिलनाडु के एग्जिट पोल (ETV Bharat Graphics)

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?
एक्सिस-माई इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को तमिलनाडु में महज 0-4 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि इंडिया ब्लॉक को 33-37 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, एबीपी सी-वोटर सर्वे में एनडीए को 2 और इंडिया अलायंस को 37- 39.

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु में बीजेपी 6-14 और इंडिया ब्लॉक 24 से 34 सीट जीत सकता है. इसके अलावा रिपब्लिक PMARQ ने राज्य में बीजेपी को 0 से 3 और इंडिया ब्लॉक को 35 से 38 सीट देना का अनुमान लगाया है.

2019 में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ
बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में डीएमके ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस 8, सीपीआई और सीपीआईएम ने 2-2 और AIDMK, IUML और वीएसके ने 1-1 सीट जीती थी. वहीं, बीजेपी यहां खाता भी नहीं खोल सकी थी.

यह भी पढ़ें- 'अपना कीमती वक्त बर्बाद न करें', एग्जिट पोल आने के बाद बोले प्रशांत किशोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details