नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 6 चरण का मतदान हो गया है, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला है.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही मुकाबला हो रहा है. दोनों नेताओं में लोगों की दिलचस्पी कितनी है और उनकी लोकप्रियता का क्या स्तर है. इसके लेकर हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है. ऐसे में दोनों नेताओं की पॉपुलैरिटी गूगल के ट्रेंड के आकंड़ों से मापा जाता है.
ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल के ट्रेंड के आंकड़ों के मुताबिक भारत में गूगल सर्च में 28 मई 2023 से 3 जून 2023 के बीच नरेंद्र मोदी में लोगों की दिलचस्पी का स्कोर (100 के स्केल पर) 90 था, जबकि राहुल गांधी के लिए यह आंकड़ा महज 17 था.
एक साल बाद बदली स्थिति
हालांकि, एक साल बाद स्थिति बदली और 19 मई 2024 से 25 मई 2024 के बीच राहुल का स्कोर 17 से बढ़कर 33 हो गया , जबकि पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ 16 प्वाइंट नीचे आया और 75 पर पहुंच गया.
पीएम मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं. चारों प्लेटफॉर्म मिलाकर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स 26 करोड़ से ज्यादा हैं. वहीं, अगर बात करें राहुल गांधी की तो चारों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस नेता के कुल 4.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं.