दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी या पीएम मोदी, लोकप्रियता की जंग में कौन आगे? जानें - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi VS Rahul Gandhi: पीएम मोदी को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. 28 मई 2023 से 3 जून 2023 के बीच पीएम मोदी का लोकप्रियता का स्केल 100 में से 90 था. हालांकि, अब उनका ग्राफ नीचे आया है.

rahul gandhi and PM Modi
सोशल मीडिया पर कौन लोकप्रिय? (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 3:50 PM IST

Updated : May 31, 2024, 6:08 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 6 चरण का मतदान हो गया है, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे. माना जा रहा है कि इस बार कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ा मुकाबला है.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर सोशल मीडिया पर अलग ही मुकाबला हो रहा है. दोनों नेताओं में लोगों की द‍िलचस्‍पी क‍ितनी है और उनकी लोकप्र‍ियता का क्‍या स्‍तर है. इसके लेकर हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है. ऐसे में दोनों नेताओं की पॉपुलैरिटी गूगल के ट्रेंड के आकंड़ों से मापा जाता है.

ऑनलाइन सर्च इंजन गूगल के ट्रेंड के आंकड़ों के मुताब‍िक भारत में गूगल सर्च में 28 मई 2023 से 3 जून 2023 के बीच नरेंद्र मोदी में लोगों की द‍िलचस्‍पी का स्‍कोर (100 के स्‍केल पर) 90 था, जबक‍ि राहुल गांधी के ल‍िए यह आंकड़ा महज 17 था.

एक साल बाद बदली स्थिति
हालांकि, एक साल बाद स्‍थि‍त‍ि बदली और 19 मई 2024 से 25 मई 2024 के बीच राहुल का स्कोर 17 से बढ़कर 33 हो गया , जबकि पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ 16 प्वाइंट नीचे आया और 75 पर पहुंच गया.

पीएम मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर नरेंद्र मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं. चारों प्लेटफॉर्म मिलाकर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स 26 करोड़ से ज्यादा हैं. वहीं, अगर बात करें राहुल गांधी की तो चारों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस नेता के कुल 4.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

29 मई 2024 तक एक्स पर नरेंद्र मोदी के 9.81 करोड़ फॉलोअर्स और राहुल गांधी के 2.57 करोड़ फॉलोअर्स थे. वहीं, फेसबुक पर प्रधानमंत्री के 4.9 करोड़ फॉलोअर्स और राहुल गांधी के 70 लाख फॉलोअर्स थे.

इसी तरह इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री के 8.94 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि राहुल गांधी को केवल 85 लाख लोग ही फॉलो कर रहे थे. अगर बात करें यूट्यूब की तो यहां पीएम मोदी के 2.37 करोड़ सब्सक्राइबर्स और राहुल गांधी के महज 64 लाख सब्सक्राइबर्स ही थे.

इस मामले में राहुल गांधी ने पीएम को पछाड़ा
भले पीएम मोदी के पास फॉलोवर्स ज्यादा हों, लेकिन लोगों ने उनसे ज्यादा राहुल गांधी की पोस्ट्स को पसंद किया. 1 अप्रैल से 20 मई 2024 के बीच नरेंद्र मोदी ने एक्स पर कुल 1159 पोस्ट किए, जिन्हें कुल 1.9 करोड़ लाइक मिले. यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर पोस्ट को औसतन 17 हजार लोगों ने पसंद किया. वहीं, अगर बात करें राहुल गांधी की तो इसी अवधि में कांग्रेस नेता ने एक्स पर 120 पोस्ट किए. इन सभी को कुल 40 लाख लाइक मिले. यानी राहुल गांधी की हर पोस्ट को औसतन 38 हजार लाइक मिले.

इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि लोग क्या और किसकी बात सुनना चाह रहे थे. पार्टी ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अना डेटा भी जारी किया है. कांग्रेस के मुताबिक यह डेटा 16 मार्च से 30 मई के बीच का है. इस डेटा के अनुसार लोगों ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर बीजेपी से ज्यादा पसंद किया है.

यह भी पढ़ें- मुंबई सट्टा बाजार के बाद फलोदी से भी बीजेपी को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के लिए आई अच्छी खबर

Last Updated : May 31, 2024, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details