नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है. इस चरण में 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके बाद 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे. वहीं, अंतिम चरण की वोटिंग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की 4 जून को एक नया सवेरा होने वाला है. आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का अंतिम दौर है. उन्होंने आगे लिखा कि अब तक जो रुझान मिले हैं उससे लग रहा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने वोटरों से कहा कि मुझे गर्व है कि इस भयंकर और झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप लोग लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने के लिए घरों से निकल रहे हैं. आज भी भारी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का पर्याय बन चुकी इस सरकार पर अपना अंतिम प्रहार जरूर करें. उन्होंने कहा कि 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लाने जा रहा है.