पटना: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए हैं. राहुल गांधी ने आज पटना साहिब के कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के लिए वोट मांगा. उन्होंने खुसरूपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि तेजस्वी को जेल में डालेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला किया.
'चमचों का इंटरव्यू देखा है'- राहुल गांधी: राहुल गांधी ने कहा कि आपने नरेंद्र मोदी के चमचों वाला इंटरव्यू देखा है, जिसमें चार लोग उनका इंटरव्यू लेते हैं. पेपर लीक जैसा मामला देखने को मिलता है. जिसमें पहले ही क्वेश्चन प्रधानमंत्री को दे देते हैं. प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इंटरव्यू में कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने भेजा है. उन्हीं के आदेश पर में कोई निर्णय लेता हूं.
"मोदी जी को लंबे-लंबे भाषण देना बंद कर देना चाहिए. देश को बांटने की कोशिश नहीं करना चाहिए. बिहार के लोगों को उन्होंने कितना रोजगार दिया यह यहां के लोगों को बताना चाहिए. आपने दो करोड़ साल में नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक भी नौकरी नहीं दी. नौकरी के लिए पहले अनेक अवसर थे लेकिन नोटबंदी और जीएसटी लागू करके उन्होंने नौकरी का रास्ता बंद कर दिया."- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
'सरकार बनी तो फाड़ देंगे अग्निवीर योजना': राहुल गांधी ने अग्नि वीर योजना को लेकर भी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सेना में भी नौकरी देने का रास्ता बंद कर दिया. 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सबसे पहले अग्निवीर योजना को फाड़ कर कूड़ेदान में फेंकेंगे. अग्निवीर योजना के तहत नौकरी करने वाले सेना के जवानों के साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है. उनको कोई सुविधा नहीं दी जा रही है. हमारी सरकार बनेगी तो पहले जिस तरीके से सेवा में भर्ती होती थी परमानेंट नौकरी और परमानेंट पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे.