मुंबई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं और पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी महाराष्ट्र के अहमदनगर पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अब 26/11 के आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस आतंकवादी हमलों के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है.' उन्होंने पूछा कि 26/11 मुंबई हमले पाकिस्तान प्रायोजित थे या नहीं? हमारे निर्दोष लोगों को किसने मारा? इंडी-अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है. ये हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है. यहां वाली A टीम हार रही है, इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली B टीम एक्टिव हो गई है.
'आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं कांग्रेस नेता'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आप (जनता) और दुनिया सच जानती है, हमारी अदालत ने भी फैसला दे दिया है और पाकिस्तान ने भी मान लिया है, लेकिन कांग्रेस आतंकियों को बेगुनाही का सर्टिफिकेट जारी कर रही है. कांग्रेस नेता अब 26/11 के आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं. यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने हमलों में अपनी जान गंवाई.