हैदराबाद:लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण हो पूरे चुके हैं. वहीं, सात चरण में होने वाले इस आम चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं. बात भारतीय जनता पार्टी की करें तो पीएम मोदी कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक दोनों नेता तेलंगाना में भी प्रचार करने आ रहे हैं.
पीएम मोदी और अमित शाह के तेलंगाना दौरे पर राज्य महासचिव जी. प्रेमेंदर रेड्डी ने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 8 मई को सुबह 9 बजे करीमनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत वेमुलावाड़ा में और सुबह 10.30 बजे वारंगल निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मडिकोंडा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम 10 मई को नारायणपेट और उसी दिन शाम को एलबी स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक बैठकों में भाग लेंगे.