बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बीजेपी की मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग' भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LALU PRASAD: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने सोशल अकाउंट के जरिये पीएम मोदी और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने लिखा है कि "जिन नेताओं पर पीएम मोदी लगाते थे दाग, बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग" लालू प्रसाद ने और क्या लिखा, पढ़िये पूरी खबर

लालू का पीएम पर निशाना
लालू का पीएम पर निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 9:57 AM IST

पटना: 2024 के लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग के लिए बुधवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस बीच NDA और महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. रैली और सभाओं के जरिये दोनों पक्षों के नेता एक-दूसरे पर निशाना तो साध ही रहे हैं, सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर जमकर वार कर रहे हैं. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भी अपने सोशल अकाउंट X पर मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है.

लालू का पीएम पर निशाना

'बीजेपी की वॉशिंग मशीन में हो गये बेदाग': लालू प्रसाद ने अपने सोशल अकाउंट X पर लिखा कि "जिन नेताओं पर पीएम मोदी लगाते थे दाग, बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग". लालू प्रसाद ने आगे लिखा कि "बीजेपी विरोध के चलते कथित भ्रष्टाचार की जाँच का सामना कर रहे 25 विपक्षी नेताओं में से 23 बीजेपी में शामिल हो गए. BJP में शामिल होते ही उन नेताओं को ईमानदारी के प्रमाण पत्र के साथ ही पद, प्रतिष्ठा और राहत भी मिली."

भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष को घेरते रहे हैं पीएम: दरअसल पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार को लेकर लगातार विपक्ष को निशाने पर लेते रहे हैं. बिहार की बात की जाय तो पीएम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अक्सर लालू एंड फैमिली पर निशाना साधते रहे हैं. नौकरी के बदले जमीन और चारा घोटाले में लालू की सजा को लेकर पीम मोदी हमेशा हमलावर रहते हैं.

गया की रैली में लालू परिवार पर पीएम का निशाना:16 अप्रैल को भी बिहार के गया में चुनावी रैली करते हुए पीएम मोदी ने लालू परिवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर घेरा था. पीएम ने कहा कि "बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा और भ्रष्टाचार का नाम आरजेडी है. चारा घोटोले पर तो कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है. चारा घोटाले के जरिये आरजेडी ने गरीबों को लूटा है." पीएम के इस बयान के बाद ही लालू प्रसाद ने सोशल अकाउंट X के जरिये पलटवार किया है.

ये भी पढ़ेंःगया में PM नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, लोगों से की NDA कैंडिडेट जीतनराम मांझी को जिताने की अपील - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःलालू यादव ने संविधान को बनाया मुद्दा, क्या 2015 की तरह कामयाब हो पाएगी महागठबंधन? - Politics On Constitution

Last Updated : Apr 17, 2024, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details