नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले इलेक्शन कैंपेन के दौरान अपने ऊपर होने वाली निजी हमलों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वह पिछले 24 साल से लगातार दुर्व्यवहार सह रहे हैं, जिससे वह 'गाली प्रूफ' हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जहां तक मोदी का सवाल है, पिछले 24 साल से लगातार दुर्व्यवहार सहने के बाद मैं 'गाली प्रूफ' बन गया हूं. किसी ने मुझे 'मौत का सौदागर' कहा और किसी ने 'गंदी नाली का कीड़ा'.
अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही टीएमसी- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि टीएमसी बंगाल चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. इस बार बीजेपी भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में करने जा रही है. बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा सफलता मिल रही है.
विपक्ष उन्हें लूट रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों को सचेत करना चाहता हूं क्योंकि उन्हें अंधेरे में रखकर वे (विपक्ष) उन्हें लूट रहे हैं. चुनाव एक ऐसा समय है, जब मुझे देशवासियों को आने वाले सबसे बड़े संकट से अवगत कराना चाहिए. इसलिए मैं लोगों को यही समझाता रहा हूं.'