मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे शहर में कांग्रेस प्रमुख अरविंद शिंदे ने सोमवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान रास्ता पेठ इलाके में एक मतदान केंद्र पर पहले ही किसी ने उनके नाम पर मतदान कर दिया.
उन्होंने कहा कि जब वह सोमवार को रस्ता पेठ में सेंट मीरा इंग्लिश मीडियम स्कूल में मतदान केंद्र पर पहुंचे, तो उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि उनका नाम मतदाता सूची में था, लेकिन उनका वोट पहले से ही किसी ने डाल दिया.
शिंदे ने कहा कि इसके बारे में पता चलने के बाद उन्होंने आपत्ति जताई और उसके बाद उन्हें मतपत्र के माध्यम से 'टेंडर वोट' प्रक्रिया का उपयोग करके मतदान करने की अनुमति दी गई.
उन्होंने कहा, 'मैं उस मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने गया था, जहां मेरा नाम पंजीकृत है. यह रस्ता पेठ में सेंट मीरा इंग्लिश मीडियम स्कूल में था. वहां पहुंचने के बाद मुझे पता चला कि किसी और ने मेरे नाम पर वोट दिया है. पीठासीन अधिकारी की आपत्ति के बाद केंद्र में, मुझे 'टेंडर वोट' प्रक्रिया के माध्यम से वोट डालने की अनुमति दी गई.'
महाराष्ट्र में 52.49 प्रतिशत मतदान
बता दें कि चौथे चरण में महाराष्ट्र की 6 लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई.निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पुणे में शाम 5 बजे तक 44.9 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यहां शिवाजीनगर में शाम 5 बजे तक 38.73 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे कम संख्या दर्ज की गई. वहीं, कसबा पेठ निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 51.07 प्रतिशत मतदान हुआ.
पुणे सीट के मुख्य उम्मीदवार
वहीं, अगर बात करें पुणे लोकसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवारों की तो यहां से भारतीय जनता पार्टी से मुरलीधर किसान मोहोल और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रवींद्र हेमराज धांगेकर मैदान में हैं.
इस बीच चुनाव आयोग ने कहा कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शाम 5 बजे तक लगभग 62.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बाकी तीन चरणों का मतदान 20 मई, 25 मई और 1 जून को होगा. सात चरण के लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- अपहरण मामले में एचडी रेवन्ना को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी सशर्त जमानत