नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का चुनाव शुक्रवार 19 अप्रैल को है. इसके लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है. बता दें, आज बुधवार शाम 6 बजे पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दल जोर आजमाइश में जुटे हैं. वोटिंग के 48 घंटे पहले सभी पार्टियां रोड-शो, सार्वजनिक सभाएं और जुलूस निकालेंगी. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी आज असम और त्रिपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, राहुल गांधी भी अपनी ताकत दिखाएंगे. बता दें, पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
जानिए कहां है वोटिंग
पहले चरण के लिए 21 राज्यों में वोटिंग होनी है. इसमें लोकसभा की 102 सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराने के आदेश दिए हैं. पहले चरण के चुनाव में सबसे अधिक तमिलनाडु की 39 सीटें शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, बिहार, असम की 4-4 सीटें, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटें, महाराष्ट्र की 5 सीटें, मध्य प्रदेश की 6, मेघालय की 2 और मिजोरम, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की 1-1 सीटों पर मतदान होना है.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धुआंधार कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पार्टियों के धुआंधार कार्यक्रम हैं. आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का सहारनपुर में रोड-शो है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह का तूफानी प्रचार अभियान है. पीएम मोदी पूर्वोत्तर राज्य में रैली को संबोधित करेंगे.