बैरकपुर:पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के अब तक हुए लगभग सभी चरणों में मतदान के दौरान झड़प के मामले सामने आए. चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों और इसके आस पास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते इन मामलों को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. ऐसा ही एक और मामला सोमवार को बैरकपुर में सामने आया.
लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में वोटिंग के दौरान BJP और TMC समर्थकों में झड़प - Bengal voting clash - BENGAL VOTING CLASH
west Benga clash BJP- TMC supporters पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Published : May 20, 2024, 11:35 AM IST
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और एक टीएमसी कार्यकर्ता के बीच बहस हो गई. अर्जुन सिंह का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता पांचवें चरण के मतदान के लिए लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे थे. अर्जुन सिंह ने कहा, 'महिला मतदाताओं को रोका गया. पुलिस ने कुछ कदम नहीं उठाया. बोनी नाम का यह आदमी है जो लोगों को डरा रहा है और उन्हें घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहा है. वोट देने से रोका जा रहा है. मैंने इसकी शिकायत राज्य चुनाव आयोग से की है.'
पश्चिम बंगाल में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें हुगली, श्रीरामपुर, आरामबाग, उत्तर 24 परगना जिला में बैरकपुर, बनगांव, हावड़ा और उलुबेरिया शामिल हैं. बता दें कि पांचवें चरण में 7 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है. राज्य में कुल 42 लोकसभा सीट है. इससे पहले चुनाव आयोग ने पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया. 25 मई को यहां चुनाव होना है.