हैदराबाद :लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए शनिवार को वोट डाले गए. इस चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए. चुनाव संपन्न होने के बाद एक तरफ जहां एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं, इंडिया गठबंधन चुनाव में अपनी सरकार बनाने की बात कर रही है. चुनाव संपन्न होने के साथ ही अलग-अलग न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल सामने आ चुके है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार जनता का मिजाज कैसा है. इसमें महाराष्ट्र और गुजरात में एनडीए को बंपर जीत मिल रही है. वहीं गोवा में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला बराबरी का है. हालांकि, चुनाव के नतीजे कैसे होंगे यह 4 जून को ही पता चल पाएगा, जब वोटों की गिनती शुरू होगी.
महाराष्ट्र
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को 28-32 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा इंडी ब्लॉक को 16-20 सीटें मिलने का अनुमान है. टुडे चाणक्य के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी को 33 सीट, कांग्रेस को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. पार्टी के अनुसार 26 सीट वाले महाराष्ट्र में इसमें महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (इंडिया गठबंधन) को 25 सीटों में से 23 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं एनडीए को 15 से 18 सीटें मिलने और कांग्रेस को 6-9 सीट मिलने की संभावना है.
बता दें कि महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान किया गया था. इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को 5 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर, चौथे चरण में 13 मई को भी 11 सीटों पर और अंतिम चरण यानी पांचवें चरण में 20 मई को 13 सीटों पर वोट डाले गए थे.
महाराष्ट्र के लोकसभा के लड़ने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में पीयूष गोयल, अरविंद सावंत, वर्षा गायकवाड़, राजन बाबूराव विचारे, डॉ. श्रीकांत शिंदे, दानवे रावसाहेब दादाराव, पंकजा मुंडे, सुजय विखे-पाटिल, नितिन गडकरी, सुप्रिया सुले, अनूप धोत्रे, उदयनराजे भोसले, नवनीत राणा आदि शामिल हैं.वहीं महाराष्ट्र की मुंबई उत्तर, मुंबई दक्षिण-मध्य, नागपुर, नासिक, बारामती और बीड सीट पर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.
गुजरात