बेंगलुरु: चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि, 29 अप्रैल (सोमवार) को कर्नाटक के चामराजनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हनूर के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराया जाएगा. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंडिगनट्टा गांव में मतदान का बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों द्वारा एक मतदान केंद्र में तोड़फोड़ किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित एक चिट्ठी में, चुनाव आयोग ने कहा कि, आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र पर नए सिरे से मतदान की तारीख 29 अप्रैल तय की गई है. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. वहीं, पुलिस ने बताया कि हनूर तालुका के इंडिगनट्टा गांव में हुई घटना से जुड़े मामले में अब तक 25 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मतदान बहिष्कार की वजह
जानकारी के मुताबिक, माले महादेश्वर पंचायत के 5 गांवों इंडिगनट्टा, मेंडारे, तुलिसिकारे, टेकाने, पडसलनट्टा में लोगों ने लोकसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें बुनियादी सुविधाएं दी जाएं अन्यथा वे वोट नहीं देंगे. हालांकि, पुलिसकर्मी और चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की.
इंडिगनट्टा गांव में पसरा सन्नाटा
वहीं, मतदान केंद्र तोड़फोड़ मामले में मालेमहादेश्वर हिल पुलिस ने 15 महिलाओं और 10 पुरुषों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इंडिगनट्टा मतदान केंद्र पीआरओ बसवन्ना और हनूर तहसीलदार गुरुप्रसाद ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज की थीं. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक 250 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद से इंडिगनट्टा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गिरफ्तारी की डर से लोग घर छोड़कर इधर-उधर भटक रहे लोग परेशान हैं. वहीं, इस मामले को लेकर एएसपी उदेश ने घटनास्थल का दौरा किया और मौका-ए-वारदात पर कैंप कर रहे हैं.