नई दिल्ली : पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने बूथ स्तर पर चुनाव प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की है. पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान होना है. कुल 21 राज्यों में मतदान होंगे.
कांग्रेस पार्टी का मानना है कि पहले चरण में जो भी मोमेंटम मिलेगा, उससे उन्हें आगे फायदा होगा. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भी एक सीट शामिल है. यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. बुधवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.
यूपी के प्रभारी और पार्टी महासचिव अविनाश पांडे ने ईटीवी भारत को बताया कि हमने मतदान के दिन की रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि वे बूथ लेवल पर अधिक से अधिक मतदान करा सकें और वहां पर होने वाली किसी भी गड़बड़ियों पर नजर रख सकें.
कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा, 'मैं पिछले एक महीने से बूथ लेवल मैनेजमेंट को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहा हूं. पहले चरण में होने वाले आठ लोकसभा क्षेत्रों का भी दौरा किया है. हमने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सपा कार्यकर्ताओं के साथ बूथ लेवल पर मिलकर काम करने को कहा है. इस सहयोग की बदौलत शांतिपूर्वक और भारी संख्या में मतदान हो सकेगा. हमने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है, ताकि वे मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कर सकें. ईवीएम पर विशेष नजर बनाए रखने को कहा गया है. लखनऊ में राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इस नियंत्रण कक्ष से सभी उम्मीदवार टच में रहेंगे. लखनऊ की टीम नेशनल लेवल पर बनाए गए कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेगी. अपने टूर के दौरान हमने महसूस किया कि लोगों का हमारे गठबंधन के प्रति भारी जन समर्थन है, लेकिन यह वोट में तब्दील हो सके, हमारे लिए यह ज्यादा जरूरी है.'