अलवर. आरक्षण को लेकर हाल में अमित शाह का फेक वीडियो सामने आया था, जिस पर सियासी संग्राम मचा रहा. वहीं, अब राजस्थान में कांग्रेस नेता का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आरक्षण को खत्म करने को लेकर बात कही जा रही है. इस वीडियो को भाजपा के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट किया है, जिसके बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस पर रीपोस्ट कर रहे हैं. वहीं, अब अलवर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने इस वीडियो को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, उन्होंने इस मामले में भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज पर आरोप भी लगाए हैं.
इस मामले में अलवर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का कहना है कि 8 से 10 साल पहले ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में राजगढ़ गए थे. ये तब का वीडियो है. 'मैंने ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा था. भाजपा के प्रवक्ता इस बयान को तोड़-मोड़कर कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. योगेश मिश्रा ने बताया कि जिस प्रवक्ता ने यह डाला है, वह खुद आरक्षण के खिलाफ हैं. हम कभी भी जातीय आरक्षण के खिलाफ नहीं रहे. हमने EWS के आरक्षण की जरूर मांग की थी जो हमको मिल गया'.