अमरोहा :बसपा मुखिया मायावती ने रविवार को अमरोहा में एक जनसभा के दौरान विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने पार्टी प्रत्याशी चौधरी मुजाहिद हुसैन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की.
मायावती ने कहा कि अकेले ही पार्टी के दम पर चुनाव लड़ रही हूं. पिछले लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट बसपा ने जीती थी. जिसे आप लोगों ने जिताकर भेजा उस व्यक्ति ने सांसद बनने के बाद न तो पार्टी का ध्यान रखा और न ही यहां की जनता का. जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात किया. अब हमने उसके स्थान पर दूसरे आदमी को टिकट दिया है. सांसद ने विश्वासघात किया लेकिन पार्टी ने यहां के मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात नहीं किया. यही वजह है कि इस बार भी हमने मुस्लिम समाज के व्यक्ति को टिकट दिया, जिसको जिताने में आप लोग जी जान से लगे हैं.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा की नाटकबाजी और जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है. यह हवाहवाई और कागजी कार्यवाही वाली पार्टी है. अभी तक इन्होंने एक चौथाई कार्य नहीं किया है अपने नेताओं को मालदार बनाने में भाजपा लगी हुई है. किसान दुखी और परेशान हैं. जब-जब बीएसपी के नेतृत्व में यूपी में सरकार बनी है, किसानों का विशेष ध्यान रखा है. अमरोहा ढोलक कारीगरी के साथ किसानी के मामले में भी काफी आगे है. यहां के किसानों और कारोबारीयों का भाजपा ने ध्यान नहीं रखा. भाजपा पर कहा कि वर्तमान सरकार की जातिवादी सोच है, जिसने गरीबों मुस्लिम और आदिवासी लोगों पर ध्यान नहीं दिया. यह सरकार सरकारी कार्यों को अपने पूंजीपतियों को दे रही है. वर्तमान में दहशत का माहौल है. हिंदुत्व की आड़ में हो रही राजनीति अब खत्म होने की कगार पर है. देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं हैं, यह बहुत गंभीर बात है.
मायावती ने कहा कि पार्टियां साम, दाम, दंड, भेद से चुनाव जीतने में लगी हैं. अपनी पार्टी को गुमराह नहीं होना है. यह पार्टियां चुनाव खत्म होने के बाद बातों को अमल में नहीं लाती हैं हमारी पार्टी चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं करती है. बसपा कार्य करने में ज्यादा विश्वास करती है. चार बार सत्ता में रही हमारी पार्टी ने बिना घोषणा पत्र जारी किए बहुत कार्य करके दिखाए हैं. केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो अब तक रही सरकारों जैसा कार्य नहीं करेगी. भाजपा गरीबों का वोट लेने के लिए फ्री में थोड़ा सा राशन दे देती है. आप जो टैक्स देते हैं उसे यह सामग्री आती है, सरकार नहीं देती है. कहा कि लोकसभा चुनाव में विरोधी पार्टियों के बहकावे में न आएं. हमने यहां से अपना प्रत्याशी उतारा है, उन्हें कामयाब बनाएं. इसके बाद वह गाजियाबाद के लिए रवाना हो गईं. वहां उन्हें जनसभा को संबोधित करना है.
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों के समर्थन में लगातार पार्टी के बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. गाजियाबाद के कवि नगर स्थित रामलीला मैदान में भी मायावती की जनसभा है. बसपा सुप्रीमो दोपहर 12:45 पर हेलीकॉप्टर से अमरोहा पहुंचीं. इसके बाद 1: 35 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना हो गईं.