बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम से खास बातचीत (Video Source: ETV Bharat) नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई. मतदान के तीसरे चरण में पहले दो चरण से ज्यादा वोटिंग हुई. पीएम मोदी ने मतदाताओं से बार-बार वोटिंग की अपील की थी. इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है की लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, इतनी प्रचंड गर्मी में भी लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि, यह सब कुछ पीएम मोदी की लोकप्रियता की वजह से ही संभव हो पाया है. पीएम मोदी ने जनता के लिए काम किया है.
पश्चिम बंगाल में पुलिस कर रही गुंडागर्दी, बीजेपी नेता ने कहा
उन्होंने कहा कि, पहले दो फेज में भी उनके वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल और असम में लोगों ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग की है. उन्होंने आगे कहा कि, पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की भारी कमी है.जनता परेशान है, पुलिस गुंडगर्दी कर रही है...जो सरकार के विरोध में गया है. इस दौरान उन्होंने संदेशखाली मामले का भी जिक्र किया. दुष्यंत गौतम ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने जनता के मौलिक अधिकारों को सुरक्षित किया है.
'विपक्ष को चुनाव के समय मुसलमान याद आते हैं', दुष्यंत गौतम ने कहा
चुनाव के समय आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी नेता गौतम ने निशाना साधते हुए कहा कि, I.N.D.I.A गठबंधन को चुनाव के समय मुसलमानों की याद आती है. इन्होंने सिर्फ तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति की है. पीएम के वोट जिहाद पर दिए बयान पर बोलते हुए भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का कहना है की जनता भाजपा सरकार के किए गए कामों पर वोट कर रही है. लेकिन विपक्ष ने तुष्टिकरण की सभी सीमा लांघ दी है. उन्होंने कहा की कर्नाटक के अंदर विपक्ष ने तुष्टिकरण की सभी सीमा लांघ दी है. ओबीसी के आरक्षण को मुसलमानों को देने के नाम पर उन्होंने कहा की, आरक्षण कांग्रेस पहले से ही खत्म करना चाहती थी. बीजेपी नेता का कहना है की चुनाव में मतदाताओं ने तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है.
'अल्पसंख्यक विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे'
इस सवाल पर की क्या मुस्लिम समुदाय को जिन सुविधाएं देने का दावा सरकार कर रही है उसके बाद अल्पसंख्यक समाज बीजेपी को वोट कर रही है? बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम का कहना है की बड़ी संख्या में योजनाओं के लाभार्थी मुस्लिम समुदाय से हैं. उन्हें मोदी सरकार ने नल जल शौचालय आयुष्मान और मकान जैसी सुविधाएं भी दी हैं. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि मुस्लिम वोटर अब विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाले हैं. वे मोदी पर भरोसा जताकर चुनाव में मतदान कर रहे हैं. बीजेपी नेता का दावा है कि, इतने सालों तक कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वर्ग के नाम पर वोट मांगे मगर उनका कुछ भला नही किया. यह बात उन्हें भी मालूम है कि अल्पसंख्यक समुदाय उनके (विपक्ष) बहकावे में आने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: गुजरात में 56 फीसदी मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट