दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: 'आप' ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किन्हें मिला टिकट - AAP Candidates Second List - AAP CANDIDATES SECOND LIST

AAP Candidates Second List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 'आप' ने पंजाब की दो और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने राज कुमार चैबेवाल को होशियारपुर से और मालविंदर सिंह कंग को श्री आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा है.

AAP Candidates Second List
आप उम्मीदवारों की दूसरी सूची

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:02 PM IST

चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है, वहीं सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में भी जुटी हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसमें दो प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए राज कुमार चब्बेवाल को होशियारपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं 'आप' ने मालविंदर सिंह कंग को आनंदपुर साहिब से मैदान में उतारा है. इस घोषणा के बाद दोनों उम्मीदवारों के प्रशंसकों में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ता मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे हैं.

आप उम्मीदवारों की दूसरी सूची

अब तक नौ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा:आम आदमी पार्टी अब तक पंजाब की नौ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी ने सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. 'आप' ने फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, संगरूर से गुरुमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह, बठिंडा से गुरुमीत सिंह खुडियन, खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर टिकट दिया है. 'आप' ने जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में उन्होंने 'आप' को अलविदा कह दिया और भाजपा में शामिल हो गए.

गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पंजाब की सभी सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी. इसी तरफ भाजपा भी इस बार पंजाब में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है, क्योंकि एनडीए की पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन पर बात नहीं बन पाई.

ये भी पढ़ें-चुनाव मैदान में उतरेंगे गुलाम नबी आजाद, जम्मू-कश्मीर की इस सीट से लड़ने की घोषणा की

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details