भुवनेश्वर:ओडिशा की छह लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को वोटिंग हो रही है. राज्य के जिन लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है उनमें संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, भुवनेश्वर और पुरी शामिल हैं.
पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच उन्होंने ईवीएम में खराबी की शिकायत की है. वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने के बाद पात्रा ने कहा, 'वीएम में खराबी आ गई है और मैं इस मामले पर रिटर्निंग ऑफिसर से चर्चा करूंगा. मैं उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा.'
छह लोकसभा सीटों पर 64 उम्मीदवार मैदान में
इससे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनबी ढल ने बताया कि वोटिंग के लिए सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में वोटिंग के लिए कुल 35,000 सुरक्षाकर्मी और 70,000 मतदान कर्मी तैनात किए हैं. उन्होंने बताया कि सूबे कि छह लोकसभा सीटों के लिए 64 उम्मीदवार और 42 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 383 उम्मीदवार मैदान में हैं.