उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

गोंडा में ट्रेन हादसा; लोको पायलट ने डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से पहले सुनी थी धमाके की आवाज, सुनिए पीड़ितों की जुबानी - Train Accident Gonda

यूपी के गोंडा में हुए ट्रेन हादसे में अभी तक 2 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है. चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के पीछे अब साजिश की आशंका भी जताई जाने लगी है. क्योंकि लोको पायलट ने ट्रेन के डिरेल होने से पहले धमाके की आवाज सुनी थी.

गोंडा में ट्रेन हादसा.
गोंडा में ट्रेन हादसा. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 9:32 PM IST

गोंडा ट्रेन हादसे में 2 यात्री की मौत. (Video Credit; ETV Bharat)

गोंडाः गोंडा रेलवे स्टेशन के आगे और मनकापुर से पहले झिलाही रेलवे स्टेशन के पास चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन 2.35 बजे डिरेल हो गई. ट्रेन में 22 डिब्बे लगे थे, जिसमे से 19 पटरी उतर गए और 7 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि दो डिब्बा काफी दूर जाकर पलट गया. पूर्वोत्तर रेलवे जीएम ने बताया कि हादसे में दो लोग की मौत की हुई है और 31 यात्री घायल हैं. वहीं, ट्रेन के लोको पायलट ने अधिकारियों को बताया है कि ट्रेन के पटरी से उतरने से ठीक पहले धमाके की आवाज आई थी. लोको पायलट के इस बयान के बाद अब रेलवे प्रशासन ने अपनी जांच में इस एंगल को भी शामिल कर लिया है. वहीं, हादसे के शिकार हुए लोगों ने बताया कि हादसे के समय उन्हें कैसे महसूस हुआ था.

सीपीआरओ ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी इस पूरे मामले की जांच करेंगे. जांच में ही पता चलेगा कि ट्रेन जब पटरी से उतरी तो क्या उससे पहले कोई धमाका हुआ था. अगर लोको पायलट कह रहा है तो इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि हादसे में अभी तक तीन से चार लोगों के मौत की खबर आ रही है. आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनका इलाज चल रहा है.

हजारों यात्री लखनऊ स्टेशन पर परेशान, कई ट्रेनें रुकीं
गोंडा में रेल हादसे के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी हजारों की संख्या में यात्री फंस गए हैं. दर्जन भर के करीब ट्रेनों का रूट अचानक बदलना पड़ गया है. चार ट्रेन स्टेशन पर ही स्टैंड बाय मोड में हैं. यात्री सफर पूरा करने के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन उनके सामने ट्रेन का कोई विकल्प ही नहीं है. स्टेशन पर बार-बार इंक्वारी काउंटर पर यात्री पूछताछ कर रहे हैं. जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस 5:30 घंटे से लखनऊ जंक्शन पर खड़ी हो गई. इसके बाद इस ट्रेन को मनकापुर अयोध्या बाराबंकी रूट से निकाला गया. ट्रेनों के आवागमन में बाधा पहुंचने के कारण लोग रेलवे स्टेशन से बाहर निकल बस स्टेशन पहुंचने लगे और आसपास की यात्रा बसों से पूरी कर रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए मेडिकल रिलीफ गोंडा भेजी गई है. उन्होंने बताया कि मरने वालों को पर 10 लाख, गंभीर चोट पर 2.5 लाख, मामूली रूसे घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.

रेलवे ने यात्रियों के लिए चलाई गोंडा से विशेष ट्रेन, कई ट्रेनों के निरस्त रास्ता बदलने से हुई परेशानी

ये स्पेशल ट्रेन चलाई गईं
1. ट्रेन 04138 (बरौनी - ग्वालियर विशेष किराया ग्रीष्मकालीन विशेष) JCO-18 जुलाई को वाया गोरखपुर -बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को भेजी गई.
2. ट्रेन 14617 (पूर्णियां कोर्ट - अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस) JCO -18 जुलाई वाया गोरखपुर -बढ़नी-गोंडा के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना की गई.
3. ट्रेन 15279 (पूरबिया एक्सप्रेस) JCO-18 जुलाई को वाया मनकापुर -अयोध्या कैंट-बाराबंकी जं. के रास्ते अपने गंतव्य को गई.
4. ट्रेन 20104 (गोरखपुर - मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस) JCO-18 जुलाई को वाया मनकापुर -अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
5. ट्रेन 15007 (कृषक एक्सप्रेस) JCO-18 जुलाई को वाया मनकापुर -अयोध्या कैंट-बाराबंकी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी.
6. ट्रेन 14618 अमृतसर - पूर्णियां कोर्ट जन सेवा एक्सप्रेस) JCO-18.07.24 वाया गोंडा -बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते अपने गंतव्य को गई.

इन ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण

1. 18 जुलाई को गोण्डा से चलने वाली 05094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त
2. 18 जुलाई को गोरखपुर से चलने वाली 05031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त
3. 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर सवारी गाड़ी 19 जुलाई,2024 को निरस्त
4. 05375/05376 नकहा जंगल-गोण्डा-नकहा जंगल सवारी गाड़ी 19 जुलाई,2024 को निरस्त रहेगी
5. 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 19 जुलाई को निरस्त रहेगी।
6. 05469/05470 गोरखपुर-नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 19 जुलाई को निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

1.12598 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई गई.
2.15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
3.12532 लखनऊ-गोरखपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जा रही है.
4.15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जा रही है.
5.15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
6.11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
7.02570 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
8.12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
9.15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
10.15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
11.15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.
12.12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
13.15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
14.02563 सहरसा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
15.12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-मनकापुर के रास्ते चलाई जायेगी.
16.04138 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
17.14617 पूर्णियाँ कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी.
18.15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
19.20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
20.15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
21.15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी.
22.14618 अमृतसर-पूर्णियाँ कोर्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी.


ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट

1.14213 (वाराणसी - बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस) JCO 18 जुलाई को अयोध्या धाम स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी.
2. 14214 (बहराइच - वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस) JCO 19 जुलाई को अयोध्या धाम स्टेशन से ओरिजनेट होगी.

रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर

1. गोण्डा - 8957400965
2. लखनऊ - 8957409292
3. सीवान - 9026624251
4. छपरा - 8303979217
5. देवरिया सदर- 8303098950
6. गोरखपुर - 05512209169
7. वाराणसी कन्ट्रोल- 9794843966
8. कामर्षियल कन्ट्रोल,तिनसुकिया - 9957555984
9. फरकाटिंग जंक्षन 9957555966
10. मरियानी जंक्षन 6001882410
11. सिमलगुड़ी जं0 8789543798
12. न्यू तिनसुकिया 9957555959
13. डिब्रूगढ़ 9957555960
14. कामर्षियल कन्ट्रोल रंगिया 9957554968
15. रंगिया जं0 9957554962, 9854419064
16. न्यू बोगाईगांव जंक्षन 7099691701, 8638040137
17. कामर्षियल कन्ट्रोल अलीपुर द्वार 9002052957
18. अलीपुर द्वार जंक्षन 03564253498, 03564270870, 03564270871
19. गुवाहाटी 03612731621/22/23
20. लम्डिंग 03674263120/126
21. कामाख्या 03612670086
22. कामर्षियल कन्ट्रोल लम्डिंग 9957553915
23. कामर्षियल कन्ट्रोल गुवाहाटी 9957553299
24. कटिहार 6287801805
25. किषनगंज 7542028020
26. न्यू जलपाईगुड़ी 8287801758
27. कामर्षियल कन्ट्रोल कटिहार 9002041952, 9771441956
28. हाजीपुर 8252912078
29. मुजफ्फरपुर 8252912066
30. बरौनी 8252912043
31. खगड़िया 8252912031
32. नवगछिया 8252912018
33. समस्तीपुर 8102918840, 06274232131
34. कामर्षियल कन्ट्रोल समस्तीपुर 9771428963, 06274232250
35. कन्ट्रोल हाजीपुर 8252912078

इसे भी पढ़ें-यूपी में बड़ा रेल हादसा: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 19 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 कोच पलटे, 2 यात्रियों की मौत और 31 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details