सोनीपत: रविवार को हरियाणा के मुरथल में बदमाशों ने सोनीपत के शराब कारोबारी की गोलियों को भूनकर हत्या कर दी. खबर है कि मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने शराब व्यापारी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की. जिसमें शराब व्यापारी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक शराब कारोबारी की पहचान सुंदर मलिक के रूप में हुई है. जो सोनीपत के सरगथल गांव का रहने वाला था.
भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी: बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर था. सोनीपत के शराब व्यापारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु रिटोली ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिमांशु रिटोली ने लिखा "सुंदर अपने आपको बड़ा बदमाश मानता था. इसलिए उसकी हत्या करवाई है. सुंदर सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ बोलता था. इसलिए उसकी हत्या हुई है."
शराब कारोबारी पर 20 से 25 राउंड की गई फायरिंग: सोनीपत पुलिस ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक काली रंग की स्कॉर्पियो में गुलशन ढाबे पर पहुंचा था. उसका पीछा करते हुए होंडा सिटी कार में तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ 20 से 25 राउंड फायर किया. जिससे सुंदर मलिक की मौत हो गई.
सुंदर मलिक पर कई आपराधिक मामले दर्ज: बता दें कि सुंदर मलिक पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में वो जमानत पर बाहर चल रहा था. सोनीपत के गुलशन ढाबे पर जब वो आया तो बदमाशों ने उसको गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.