नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल दिसंबर में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाइफ कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तहत 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही महिलाओं को पहले 3 साल LIC वेतन या स्टाइपन भी देगी.
ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. साथ ही इन महिला एजेंट्स को ग्रेजुएट होने पर एलआईसी में डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिलेगा. इस स्कीम तहत पिछले 1 महीने में 50 हजार से अधिक महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.
इस संबंध में एलआइसी ने बयान में कहा कि योजना शुरू होने के एक महीना पूरे होने के बाद बीमा सखी योजना के लिए कुल रजिस्ट्रेशन आंकड़ा 52,511 पहुंच गया है. इनमें से 27,695 बीमा सखियों को पॉलिसी बेचने के लिए अपोइंटमेंट लेटर जारी किए गए हैं, जबकि 14,583 बीमा सखियों ने पॉलिसी बेचनी शुरू भी कर दी है.
हर पंचायत में 1 बीमा सखी
LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, "हमारा मकसद एक साल में देश की हर पंचायत में कम से कम एक बीमा सखी की भर्ती करना है. LIC उचित स्किल के साथ महिलाओं को तैयार कर रही है और उन्हें डिजिटल इक्विपमेंट के जरिए सशक्त बनाकर बीमा सखी धारा को मजबूत बना रही है."