नई दिल्ली:दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 5 हजार से ज्यादा टीचरों को बड़ी राहत मिली है. उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन टीचरों के तबादले पर फिलहाल रोक लगाने का आदेश दिया है. उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर खुशी जताते हुए बीजेपी से षड़यंत्र न करने की बात कही है. उन्होंने लिखा है, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है.'
एलजी ने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के आदेश को फिलहाल स्थगित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग सरकारी स्कूलों और शिक्षक संघों से लगातार पत्र मिल रहे थे.
आतिशी ने लिखा, 'आज दिल्ली के लोगों की जीत हुई है. एलजी साहब को अपना ये ऑर्डर वापस लेना पड़ा है. ये BJP के लिए भी संदेश है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के खिलाफ षड्यंत्र रचना बंद कर दे. सभी शिक्षकों को बधाई! सभी दिल्ली वालों को बधाई!'
जानिए, एलजी की ओर से क्या कहा गया
राजनिवास से जारी बयान में कहा गया कि एलजी सरकारी कर्मचारियों को काम का बेहतर माहौल और बेहतर सर्विस कंडीशंस देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि कर्मचारी अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने मुख्य सचिव और शिक्षा निदेशालय को शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए हाल ही में जारी किए गए आदेशों पर सहानुभूतिपूर्ण, समग्र और निष्पक्ष दृष्टिकोण अपनाने की सलाह देते हुए यह सुझाव दिया है कि तबादले के आदेशों को फिलहाल स्थगित रखा जाए. एलजी ने उनसे मिलने आए टीचरों को भी भरोसा दिलाया कि वह किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देंगे और कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेंगे.