ETV Bharat / bharat

हेमंत सोरेन से मुलाकात कर भावुक हुए केजरीवाल, कहा- वो जेल गए और संघर्ष कर चुनाव लड़ा, यह हम सब के लिए प्रेरणादायी

-नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली पहुंचे हेमंत सोरेन. -केजरीवाल ने दिया शपथ ग्रहण समारोह में जाने का भरोसा.

हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 10:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आम आदमी पार्टी की संयोजक अरविंद केजरीवाल के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे. उनसे मुलाकात करते हुए अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए. उन्होंने कहा की जिस तरह हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया और फिर वह वापस आए और संघर्ष कर चुनाव लड़ा, यह हम सबके लिए प्रेरणादायी है.

दोनों नेताओं के बीच हाल में संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव और देश की राजनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को पत्नी के सुनीता केजरीवाल के साथ शामिल होने का न्यौता दिया. इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे उनके शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आएंगे. साथ ही हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को चुनाव जीतने की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, गुरुवार को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण है, हम सब इसमें जाएंगे. भगवान से प्रार्थना करूंगा की अगले पांच साल उनके लिए बहुत शुभ हों. जैसे वह झारखंड के विकास के लिए खूब काम करते आए हैं, वैसे ही अगले पांच साल विकास की यात्रा जारी रहे.

पीएम मोदी व राहुल गांधी से भी मिले: इसके अलावा हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह आगामी 28 नवंबर को होगा. नई सरकार के गठन से पहले वे दिल्ली में हैं.

नजदीकी रहे हैं संबंध: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके अरविंद केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब कई बार केजरीवाल फोन से उनके परिवार का हालचाल लेते रहे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल भी गई थीं, तब कल्पना सोरेन ने उनसे मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, सीएम आतिशी ने किया दावा

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में जनहित और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष करेगा सरकार का घेराव

नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार शाम को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ आम आदमी पार्टी की संयोजक अरविंद केजरीवाल के निवास पर उनसे मिलने पहुंचे. उनसे मुलाकात करते हुए अरविंद केजरीवाल भावुक हो गए. उन्होंने कहा की जिस तरह हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया और फिर वह वापस आए और संघर्ष कर चुनाव लड़ा, यह हम सबके लिए प्रेरणादायी है.

दोनों नेताओं के बीच हाल में संपन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव और देश की राजनीति को लेकर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को होने वाले नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल को पत्नी के सुनीता केजरीवाल के साथ शामिल होने का न्यौता दिया. इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे उनके शपथ ग्रहण समारोह में जरूर आएंगे. साथ ही हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को चुनाव जीतने की बधाई भी दी. उन्होंने कहा, गुरुवार को हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण है, हम सब इसमें जाएंगे. भगवान से प्रार्थना करूंगा की अगले पांच साल उनके लिए बहुत शुभ हों. जैसे वह झारखंड के विकास के लिए खूब काम करते आए हैं, वैसे ही अगले पांच साल विकास की यात्रा जारी रहे.

पीएम मोदी व राहुल गांधी से भी मिले: इसके अलावा हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. शपथ ग्रहण समारोह आगामी 28 नवंबर को होगा. नई सरकार के गठन से पहले वे दिल्ली में हैं.

नजदीकी रहे हैं संबंध: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इस साल 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके अरविंद केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जेल में थे तब कई बार केजरीवाल फोन से उनके परिवार का हालचाल लेते रहे. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल भी गई थीं, तब कल्पना सोरेन ने उनसे मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, सीएम आतिशी ने किया दावा

यह भी पढ़ें- विधानसभा सत्र में जनहित और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष करेगा सरकार का घेराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.