दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट - LG on Kejriwal Health

Arvind Kejriwal Health: तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल की हेल्थ के मामले पर अब एलजी विनय कुमार सक्सेना ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जेल के डीजी से 24 घंटे के भीतर डिटेल में रिपोर्ट मांगी है.

एलजी विनय कुमार
एलजी विनय कुमार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 7:41 AM IST

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं दिए जाने के आरोप के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना ने तिहाड़ जेल के डीजी से 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही, यह भरोसा दिलाया है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में कोई लापरवाही नहीं होगी. बता दें कि गुरुवार को केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने की बात सामने आई थी. आप नेताओं ने कहा था कि केजरीवाल की जान को खतरा है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल का वजन घटने को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन पर सवाल उठाया था. इस मामले में तिहाड़ जेल की तरफ से यह कहा गया था कि जेल पहुंचने के बाद से अब तक उनके वजन में कोई कमी नहीं आई है. वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन पिछले दो दिनों से अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल बढ़ने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लगातार चिंता जताई.

जेल प्रशासन पर आरोप
आम आदमी पार्टी के मंत्रियों सहित नेताओं ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर ये आरोप लगाया कि उनका शुगर लेवल बढ़ने के बावजूद उन्हें इंसुलिन का इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा, जो उनके लिए बेहद खतरनाक है. इसके बाद मामले में दिल्ली के एलजी ने दखल दिया और तिहाड़ जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. एलजी वीके सक्सेना ने मंत्रियों और AAP नेताओं के बयानों पर आधारित रिपोर्टों पर गंभीर चिंता जताई है. एलजी ने आश्वासन दिया है कि सीएम के स्वास्थ्य के संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः CM केजरीवाल को तिहाड़ जेल में जान का खतरा, कार्यकाल पूरा होने तक अंतरिम जमानत की मांग

ये भी पढ़ेंःकेजरीवाल जेल में खा रहे मिठाई..., जानिए ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद

Last Updated : Apr 19, 2024, 7:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details