नई दिल्ली: दिवंगत दिग्गज इंवेस्टर राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ गए हैं. भारत के वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला का अगस्त 2022 में दिल का दौरा पड़ने से 62 साल की उम्र में निधन हो गया था.
कुछ लोग राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का बिग बुल भी मानते थे.उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनके पोर्टफोलियो को मैनेज करती हैं. झुनझुनझुनवाला के बारे में कहा जाता था कि अगर वह मिट्टी भी छू लें तो सोना बन जाती है.
5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत
5,000 रुपये से निवेश करने वाले राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ तकरीबन 40 हजार करोड़ रुपये की थी. उन्होंने मार्केट और निवेश को लेकर उनके विचारों ने न जाने कितने ही निवेशकों को प्रेरणा दी. राकेश झुनझुनवाला भविष्य का अनुमान लगाने की अपनी अविश्वसनीय क्षमता की वजह से अरबपति शेयर इंवेस्टर बन गए.