बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट डालने के बाद लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी के भाई ने उनसे शांति के हित में आत्मसमर्पण करने की अपील की. आपकी जानकारी के बता दें कि रउफ अहमद लोन सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी उमर लोन का भाई है, जो आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में वांछित है.
रउफ अहमद लोन ने उत्तरी कश्मीर जिले के पट्टन में मतदान करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'मतदान मेरा अधिकार है, इसलिए मैंने अपना वोट डाला. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें, क्योंकि उसके बाद विकासात्मक कार्य होंगे. मतदान केंद्रों पर आएं और अपना वोट बर्बाद न करें.'