पिथौरागढ़ (उत्तराखंड):उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं कई मार्गों पर भूस्खलन की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से सामने आई हैं. यहां धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन हो गया. पल भर में ही यहां चट्टान भरभरा कर गिर गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं एसएसबी चौकी और नेपाल चौकी के जवानों ने भागकर अपनी जान बचाई.
भारी बारिश से दरकी पहाड़ी:गौर हो कि पिथौरागढ़ जिले में हर साल मानसून कहर बनकर टूटता है. मानसून सीजन में प्राकृतिक आपदाओं से कई गांव तबाह हो चुके हैं और कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं सीमांत जनपद धारचूला में भी मानसून अपना रंग दिखाने लगा है. धारचूला तवाघाट आदि कैलाश मोटर मार्ग पर रंगती पुल के पास भारी भूस्खलन से पहाड़ी दरक गई. इस खौफनाक मंजर को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.