नई दिल्ली/पटना : केन्द्र से विशेष राज्य पर ज्योंहि बिहार सरकार को झटका लगा, आरजेडी ने म्यान से तलवार को खींच लिया है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया है. दिल्ली पहुंचे लालू यादव ने इस मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा.
''केन्द्र सरकार ने विशेष राज्य की मांग को ठुकरा दिया है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. विशेष राज्य का दर्जा हमलोग ले कर रहेंगे. केन्द्र सरकार विशेष राज्य बिल्कुल देना पड़ेगा. वहीं बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.''- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
'झुनझुना पकड़ा दिया' : यही नहीं आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (X) से भी केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा गया है. कहा गया है कि, ''नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने बड़ी निर्लज्जता से बिहार को 'विशेष राज्य' पर झुनझुना पकड़ा दिया! विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज के नाम पर ही बिहार को कुछ भी दे दें! जदयू यह कहकर हुई भाजपा के सामने नतमस्तक.''
केन्द्र ने ठुकरायी राज्य सरकार की मांग : बता दें कि लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देना संभव नहीं है. दरअसल जेडीयू के सवाल पर पंकज चौधरी ने यह बयान दिया. साथ ही उन्होंने इस बाबत दलील भी रखी.