मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मां पीतांबरा पीठ पहुंचे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव, बोले- 2025 में जीतेंगे बिहार चुनाव - TEJASHWI AND LALU YADAV VISIT DATIA

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और तेजस्वी यादव दतिया के पीतांबरा पीठ पहुंचे. उन्होंने मां बगलामुखी देवी से देश की भलाई की प्रार्थना की.

Tejashwi and Lalu Yadav visit datia
दतिया पहुंचे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 7:53 PM IST

दतिया: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विशेष विमान से दतिया पहुंचे. उन्होंने पीतांबरा पीठ पर पहुंचकर मां बगलामुखी देवी की विशेष पूजा अर्चना कर देश के कल्याण और शांति की कामना की. इसके साथ ही मंदिर परिसर में वनखंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक किया. बता दें कि वह शनिवार दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से दतिया एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां भी सड़क मार्ग से होते हुए पीतांबरा पीठ पहुंचे. दर्शन के पश्चात वो सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए. सर्किट हाउस में यादव समाज एवं अन्य राजनेताओं से मुलाकात के बाद वापस एयरपोर्ट पहुंचकर अपने विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हुए.

40 मिनट मंदिर में रहे पिता और पुत्र
लालू प्रसाद यादव करीब 3:00 बजे पीतांबरा पीठ पहुंचे. उनकी आगवानी यादव समाज और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की. लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव के साथ पीतांबरा माता दर्शन के लिए पहुंचे. यहां गर्भ गृह के बाहर करीब 10 मिनट रुके. पीठ के पुजारियों ने विशेष मंत्र उपचारों के साथ पूजा अर्चना करवाई. पूर्व सीएम लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक ना होने से उनको व्हीलचेयर से मंदिर ले जाया गया. वहां अन्य देवी देवताओं के दर्शन कराए गए. इस दौरान वह पीठ प्रांगण में करीब 40 मिनट तक रुके रहे.

मां पीतांबरा पीठ पहुंचे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

तेजस्वी बोले, मां शारदा इतनी शक्ति देना कि लोगों की सेवा कर सकें
इस अवसर पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ''वह झारखंड में जीते हैं, महाराष्ट्र में क्यों हार गए, इसकी समीक्षा की जा रही है.'' बिहार में साल 2025 में होने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव ने अपनी जीत का दावा किया है. तेजस्वी ने कहा कि, ''आज पिता के साथ माता के दरबार में पहुंचे हैं, माता का आशीर्वाद प्राप्त किया है. मां शारदा इतनी शक्ति देना कि हम लोगों की सेवा कर सकें.''

Last Updated : Nov 24, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details