अयोध्या/वाराणसी/मथुरा :नए साल 2025 की शुरुआत में अब चंद घंटे का वक्त है. लोग अपने आराध्य के दर्शन कर इस पल को और खुशनुमा बनाना चाहते हैं. यही वजह है कि मंगलवार को सुबह से ही अयोध्या के अलावा मथुरा और वाराणसी में भी लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर में भी यह सिलसिला जारी रहा. शाम के समय भीड़ और बढ़ने का अनुमान है. होटल और लॉज पहले से ही फुल चल रहे हैं. देश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान के बाद हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया.
अयोध्या में भी भक्तों की भारी भीड़. (Video Credit; ETV Bharat) वाराणसी में सोमवार की आधी रात के बाद से काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लोगों की कतार लगी हुई है. मथुरा के मंदिरों का भी ऐसा ही हाल है. बांके बिहारी मंदिर, राधा रमन, दामोदर और बरसाना श्री लाडली जी राधा रानी मंदिर में भक्तों की भीड़ है. राम नगरी में मंगलवार की तड़के से ही श्रद्धालु सरयू में स्नान कर मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं. कुछ भक्त रामलला के दर्शन के बाद नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार करते दिखाई दिए.
रामलला के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत :अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहना है कि आज साल का आखिरी दिन है. हम लोग रामलला के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं. इसलिए रामनगरी पहुंचे हैं. यहां आकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. अयोध्या नए स्वरूप में है. साफ-सफाई देखकर मन प्रसन्न हो रहा है.
वाहनों की नो एंट्री, ट्रैफिक डायवर्जन लागू :अयोध्या में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. कई रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है. रामपथ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा का उदया चौराहे से प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. उदया फ्लाईओवर से महोबरा (चूडामणि) चौराहा, आशिफ बाग चौराहा तक ही वाहन जा सकेंगे. फिर इसी रास्ते से अयोध्या शहर की तरफ वापस जाएंगे.
गैस गोदाम के पास पार्क होंगे वाहन :अयोध्या धाम जाने वाले वाहन गैस गोदाम के पास पार्क किए जाएंगे. टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. चूडामणि चौराहे से टेढ़ी बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. विद्याकुंड तिराहे से कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा कनीगंज की ओर नहीं आ सकेंगे. रामघाट चौराहे से तपशी छावनी की ओर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पांबदी है. हनुमानगुफा बैरियर से लतामंगेशकर चौक की तरफ भी वाहन नहीं जा सकेंगे. साकेत पेट्रोल पंप बैरियर से कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. दुर्गागंज माझा बैरियर से सभी प्रकार के वाहन अयोध्या धाम की ओर नहीं जा सकेंगे.
इन रास्तों पर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी :गोंडा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकडमंडी चौराहे से एनएच-27 लोलपुर की तरफ डायवर्ट किया गया है. परिक्रमा मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गैस गोदाम के पास बनी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. गैस गोदाम के आगे सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
रिकाबगंज चौराहे से कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा चौक घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे. फतेहगंज चौराहे से कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा वाहन चौक घंटाघर की ओर नहीं जा पाएंगे. रीडगंज चौराहे से कामर्शियल वाहन/ऑटो, ई-रिक्शा चौक घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे. गुदड़ी चौराहे से कामर्शियल वाहन/ऑटो ई-रिक्शा आदि को चौक घंटाघर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. वहीं इस डायवर्जन में आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छूट रहेगी.
नए साल के आखिरी दिन वाराणसी में जबरदस्त भीड़. (Video Credit; ETV Bharat) बनारस में होटल फुल, लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त :वाराणसी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु नए साल को मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. सड़क से लेकर के गंगा घाट तक हर जगह भीड़ है. लगभग 5 से 7 लाख लोग काशी में नए साल का उत्सव मनाने के लिए आए हैं. गंगा घाट पर विशेष आरती का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं बाबा विश्वनाथ के धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष पूजन-अर्चना की व्यवस्था की गई है.
बनारस वीकेंड के साथ न्यू ईयर के लिए भी एक बड़ा सेलिब्रेशन बिंदु बन गया है. बनारस के होटल भी आउट ऑफ स्टॉक चल रहे हैं. हजार रुपए में बुक होने वाला कमरा वर्तमान समय में चार से 5000 में बुक हो रहा है. होटल में कमरे के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है. बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए ही बनारस में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. बनारस के अलग-अलग होटल व क्लब में न्यू ईयर थीम पर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. वहीं गंगा घाट पर विशेष आरती और विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा की भी व्यवस्था की गई है.
बनारस के घाटों पर भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat) विशेष गंगा आरती होगी :अस्सी घाट पर गंगा सेवा समिति के संयोजक अभिषेक सिंह के अनुसार बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में युवा बनारस के घाटों पर आ रहे हैं, नौकायन कर रहे हैं. युवाओं के उत्साह को देखते हुए इस पर नए साल पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है. हम सभी मां गंगा से नव वर्ष में सभी को सुख समृद्धि मिले, इसकी कामना करेंगे.
काशी विश्वनाथ धाम में लगी भक्तों की कतार. (Photo Credit; ETV Bharat) 8 से 10 लाख श्रद्धालु करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन :विश्वनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए मंदिर परिसर में शिवरात्रि, सावन की व्यवस्था को लागू किया गया है.मं दिर प्रशासन की माने तो नए साल पर लगभग 8 से 10 लाख पर्यटक विश्वनाथ धाम जाएंगे और बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेंगे. मंदिर सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देते हुए डायवर्जन व्यवस्था भी लागू की गई है. इसके साथ ही 45 से ज्यादा सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं. निकासी व प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वारा बनाए गए हैं. VIP दर्शन की व्यवस्था बंद की गई है. इसके साथ ही श्रद्धालु द्वारा किया जाने वाला रुद्राभिषेक बंद है. मंदिर प्रशासन द्वारा रुद्राभिषेक सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा.
मथुरा के मंदिरों में भक्तों की जबरदस्त भीड़. (Video Credit; ETV Bharat) मथुरा में बांके बिहारी मंदिर की गलियों में कई किमी लंबी लाइन : मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर की गलियों में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खुद मोर्चा संभाले हैं. 5 जनवरी तक 30 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. जिला प्रशासन ने मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई है.
मथुरा के मंदिरों में उमड़ी भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat) दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने वाहन पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई गई है. आगरा-दिल्ली राजमार्ग और नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे से वाहनों के उतरते ही अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. प्रमुख मंदिरों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.
बाहरी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद :जिला प्रशासन ने वृंदावन बरसाना और मथुरा शहर में बाहरी वाहनों को प्रवेश बंद कर दिया है. यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें :श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नियम बदले; सावन-महाशिवरात्रि वाला प्रोटोकॉल लागू, गर्भगृह में प्रवेश पर रोक, पढ़िए डिटेल