हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

लखपति दीदी बनेंगी 3 लाख महिलाएं, 5000 महिलाएं बनेंगी ड्रोन पायलट, जानिए कैसे ?

Lakhpati Didi Mahasammelan Update : लखपति दीदी महासम्मेलन का हरियाणा के करनाल में आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में महिलाएं शामिल हुई. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हरियाणा की 5000 महिलाओं को ड्रोन पायलट, जबकि 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा.

Lakhpati Didi Mahasammelan Update Karnal CM Manohar Lal PM Modi Nari Shakti Vandan Kolkata Haryana Hindi News
लखपति दीदी बनेंगी 3 लाख महिलाएं

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 8:03 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 9:38 PM IST

लखपति दीदी बनेंगी 3 लाख महिलाएं, 5000 महिलाएं बनेंगी ड्रोन पायलट

करनाल/भिवानी/चरखी दादरी/नूंह :हरियाणा के करनाल की नई अनाज मंडी में बुधवार को लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन किया गया. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम के दौरान हजारों की तादाद में करनाल और पानीपत से महिलाएं पहुंची हुई थी जिन्हें कोलकाता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन के तहत संबोधित भी किया.

लखपति दीदी महासम्मेलन :वहीं इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट हरियाणा में 132 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया और हरियाणा के सीएम ने करनाल की धरती से महिलाओं को संबोधित भी किया. सीएम ने इस दौरान कहा कि लखपति दीदी योजना से महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी पहल है जिसका लाभा हरियाणा में एक लाख महिलाओं को मिल रहा है. वहीं हरियाणा सरकार ने अब इसके दायरे को बढ़ाते हुए 3 लाख महिलाओं को लाभ देने का फैसला किया है. हरियाणा राज्य में 500 सेल्फ हेल्प ग्रुप भी बनाए गए हैं.

ड्रोन पायलट महिलाएं :वहीं राज्य में महिलाओं को अब ड्रोन पायलट भी बनाया जाएगा. सरकार ने हरियाणा की 5000 महिलाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग देने का फैसला किया है. 10-10 महिलाओं का ग्रुप बनाकर इस ट्रेनिंग को दिया जाएगा. कृषि के क्षेत्र में इन दिनों ड्रोन का ख़ासा इस्तेमाल हो रहा है और ड्रोन के जरिए फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है. हरियाणा की बेटियों को इसमें शामिल कर उनको सशक्त बनाने की पहल की गई है. इससे जहां बेटियों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो वहीं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में 6 लाख महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हुई हैं. इनमें करीब 1 लाख महिलाएं ऐसी हीं जो 1 लाख रुपए से ज्यादा इनकम कर रही है. महिलाओं को सरकार बहुत ही कम ब्याज पर लोन दे रही है और सरकार ने इसके लिए 200 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान भी किया है.

मुख्यमंत्री ने उड़ाया ड्रोन

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना :वहीं लखपति दीदी महासम्मेलन से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ भी किया. करनाल से अयोध्या के लिए 52 यात्री बसों को सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने कहा कि 1 लाख 80 हजार तक आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को सरकार मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाएगी. 60 साल से ज्यादा आयु वाले बुजुर्ग अयोध्या के अलावा काशी विश्वनाथ समेत कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पाएंगे. यात्रा के लिए उन्हें सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

हरियाणा में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ

महिलाओं की आय में हुई बढ़ोत्तरी : वहीं भिवानी में भी लखपति दीदी महासम्मेलन के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. भिवानी में 4270 स्वयं सहायता समूह के जरिए 44 हजार महिलाएं समूहों से जुड़ी है और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. महिलाओं ने बताया कि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हुई है और वे अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर पा रही है.

महिलाओं की आय में हुई बढ़ोत्तरी

जमकर नाचीं बीजेपी जिला अध्यक्ष :वहीं चरखी दादरी में भी लखपति दीदी महासम्मेलन के दौरान दादरी के लघु सचिवालय में बीजेपी की जिला अध्यक्ष डॉ.किरण कलकल ने बाकी महिलाओं के साथ जमकर गानों की धुनों पर डांस किया और पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल का लाइव संबोधन सुना. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की सरकार की कोशिश है जिससे महिलाओं को फायदा मिल रहा है.

जमकर नाचीं बीजेपी जिला अध्यक्ष

नूंह में जुटी महिलाएं : इस बीच नूंह में भी लखपति दीदी महासम्मेलन का आयोजन डीआरडीए प्रांगण में किया गया. इस सम्मेलन में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. वहीं महिलाओं को पीएम नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी.

नूंह में जुटी महिलाएं

लखपति दीदी योजना :आपको बता दें कि गरीब महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के इरादे के साथ सरकार ने इस योजना को शुरू किया है. पहले जहां 2 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचाने का टार्गेट था, वहीं अब इस बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है. योजना के तहत महिलाओं को एलईडी बल्ब बनाना, प्लंबिंग, ड्रोन ऑपरेटिंग जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी. इसके लिए सरकार ने कोई एज लिमिट फिक्स नहीं की है. ऐसे में हर आयु वर्ग की महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर इसकी ट्रेनिंग ले सकती है. खास बात ये है कि योजना के तहत महिलाओं को 5 लाख तक का ब्याज़ मुक्त लोन भी दिया जाएगा. योजना के लिए महिलाओं के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें :फरीदाबाद और गुरुग्राम में बनेगी साइंस सिटी, सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान

Last Updated : Mar 6, 2024, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details