Madhya Pradesh Police Recruitment 2024: एमपी सरकार ने वर्ष 2024-25 का बजट बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश किया. इस बार बजट में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाते हुए एक ओर जनता को राहत दी है. वहीं जेल में बंद कैदियों के रिहाई के लिए भी वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इसके अनुसार ऐसे गरीब कैदी जो जुर्माना या अर्थदंड नहीं भर पाने की वजह से जेलों में बंद हैं, उनकी रिहाई कराने के लिए गरीब कैदी वित्तीय सहायता योजना शुरु करने का ऐलान किया है. लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1250 रुपये हर महीने मिलते रहेंगे, लेकिन इसकी राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये नहीं की जाएगी.
बजट भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जब विधानसभा में बजट पर भाषण दे रहे थे, तभी विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया. नर्सिंग घोटाले को लेकर विपक्ष मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग कर रहा था. विपक्ष में नर्सिंग मामले पर विस्तार से चर्चा की मांग की. इस दौरान पक्ष विपक्ष में तीखी नोंक झोंक भी हुई.
3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश
एमपी सरकार ने बुधवार को 3,65,067 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. जो 2023-24 के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है. 2024-25 में राजस्व प्राप्तियां 2,63,344 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसमें राज्य के स्वयं करों की राशि 1,02,097 करोड़, केंद्रीय करों में प्रदेश का हिस्सा 95,753 करोड़, करेत्तर राजस्व 20,603 करोड़ और केंद्र से प्राप्त सहायता अनुदान 44,891 करोड़ रुपये शामिल है.
एमपी में 7500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती
पुलिस विभाग में खाली पड़े 7500 पदों के विपक्ष में नई नियुक्तियां होंगी. पुलिसकर्मियों को आवास देने के लिए मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना के तहत 367 करोड़ रुपये से नए घर बनाए जाएंगे. बता दें कि गृह विभाग के लिए बजट में 11,292 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
जारी रहेगी लाडली बहना और लाड़ली लक्ष्मी योजना
एक बार फिर से स्वास्थ्य, शिक्षा से ज्याद मध्य प्रदेश में लाडली बहना और लाडली लक्ष्मी योजना का बजट तय किया गया है. सरकार ने इसके लिए 26 हजार 560 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. यही नहीं महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिए 800 करोड़ के बजट का अलग से प्रावधान किया है. फसल बीमा के लिए दो हजार करोड़ रुपए का प्रावधान है.
5 जिलों में आयुर्वेद अस्पताल, प्रदेश में 800 आयुष आरोग्य मंदिर
स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट में 21 हजार 144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बालाघाट, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और मुरैना में पांच आयुर्वेद अस्पताल शुरु होंगे. वहीं प्रदेशभर में 800 आयुष आरोग्य मंदिरों का संचालन किया जाएगा. मंदसौर, नीमच और सिवनी में तीन सरकारी मेडिकल कालेज भी शुरु किए जाएंगे. Focus on Health and Education
किसानों को मिलेगी 11,065 करोड़ रुपये की सब्सिडी
सरकार ने बजट के माध्यम से किसानों के लिए भी पिटारा खोल दिया. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 4,900 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है. अटल कृषि योजना में किसानों को 11 हजार 65 करोड़ रुपये की सब्सिडी जाएगी. सिंचाई परियोजनाओं के लिए बजट में 13,596 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं गेंहू उपार्जन के दौरान किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ 125 रुपये का बोनस देने के लिए 1 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.