नई दिल्ली:लैंगिक समानता की थीम पर आधारित फिल्म "लापता लेडीज" की शुक्रवार 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग होगी. यह फिल्म अदालत परिसर के सभागार में न्यायाधीशों और रजिस्ट्री के सदस्यों को दिखाई जाएगी.
इस स्क्रीनिंग में फिल्म के निर्माता आमिर खान और फिल्म निर्देशक किरण राव भी शामिल होंगे. लैंगिक समानता की थीम पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग शीर्ष अदालत के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में होगी. यह स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट में लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम पर सीजेआई (भारत के चीफ जस्टिस) के जोर का हिस्सा है.
यह स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75वें वर्ष के दौरान आयोजित गतिविधियों का हिस्सा होगी. फिल्म देखने के लिए रजिस्ट्री के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है. फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.